Maharashtra Assembly Election Result 2024 Chandrashekhar Bawankule advice to Uddhav Thackeray Congress
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अब ठाकरे गुट के लिए इस हैरान कर देने वाले नतीजों पर बीजेपी ने तंज कसा है. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार (26 नवंबर) को कहा कि उद्धव ठाकरे का राजनीतिक पतन हिंदुत्व के मार्ग से भटकने के बाद शुरू हुआ और अगर वह कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रखते हैं तो इससे उनकी स्थिति और खराब होगी.
चंद्रशेखर बावनकुले ने यह भी कहा कि अगर उद्धव ठाकरे वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला जारी रखते हैं तो पार्टी के 20 में से 18 विधायक उनका साथ छोड़ देंगे और उनके पास केवल दो विधायक ही बचेंगे. चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे के हिंदुत्व से हटने की वजह से उनकी पार्टी लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा दोनों चुनावों में विफल रही है.
‘सूरज की तरह चमके फडणवीस’
महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख बावनकुले ने संवाददाताओं से कहा, “उद्धव ठाकरे लगातार फडणवीस को चुनौती दे रहे थे और दावा कर रहे थे कि उनकी जमानत जब्त हो जाएगी, लेकिन फडणवीस करीब 40,000 वोटों से जीत गए हैं. जब भी उद्धव ने उन पर निशाना साधने की कोशिश की, फडणवीस और मजबूत होकर वापस आए, सूरज की तरह चमके. अगर ठाकरे इसी तरह फडणवीस पर हमला करते रहे, तो उनके पास खुद के सिर्फ दो विधायक ही बचेंगे.”
‘फडणवीस को निशाना बनाने से बढ़ रहा असंतोष’
उन्होंने ये भी कहा, “उद्धव ठाकरे द्वारा देवेंद्र फडणवीस को निशाना बनाने से शिवसेना (यूबीटी) विधायकों में असंतोष बढ़ रहा है, उनमें से कुछ के बारे में माना जाता है कि वे फडणवीस का बहुत सम्मान करते हैं. ठाकरे के अपने विधायकों में फडणवीस के लिए नरम रुख है. वे उनकी पार्टी छोड़ देंगे. फडणवीस एक जन नेता हैं और उनका प्रभाव लगातार बढ़ रहा है.”
ये भी पढ़ें
बिना एकनाथ शिंदे और अजित पवार के भी कैसे सरकार बना सकती है BJP? यहां समझें ‘प्लान C’