Pashupati Paras And Chirag Paswan Can Come Together Ready To Settle Dispute
Pashupati Paras and Chirag Paswan: जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के चीफ पशुपति पारस फिर साथ आ सकते हैं. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने ये जानकारी दी है.
सूत्रों की मानें तो, दोनों के बीच विवाद कि मुद्दों को सुलझाने की कोशिश जारी है. उम्मीद है चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस एक साथ चुनाव लड़ेंगे. यह खबर ऐसे समय पर आ रही है जब दोनों नेता हाजीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर अपने-अपने दावे कर रहे हैं.
हाजीपुर सीट पर दोनों की नजर
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने 22 जुलाई को हाजीपुर सीट पर अपना दावा ठोकते हुए कहा था कि वह अगला लोकसभा चुनाव अपने दिवंगत भाई राम विलास पासवान के संसदीय क्षेत्र से लड़ेंगे. इससे पहले दोनों ही नेता एनडीए की बैठक में शामिल हुए थे. इस दौरान चिराग पासवान ने चाचा के पैर छूए थे.