Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board ropeway row Protest ends after meeting in jammu ANN
Mata Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए जा रहे रोपवे को लेकर जारी विवाद फिलहाल थम गया है. मंगलवार को माता वैष्णो देवी यात्रा ट्रैक पर न केवल सभी दुकानें खुली बल्कि घोड़े, पिट्ठू और पालकी वालों ने भी अपना काम शुरू कर दिया.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा ताराकोट से माता वैष्णो देवी भवन तक बनाए जाने वाले रोपवे पर कटरा में जारी हड़ताल खत्म हो गई है. सोमवार को इस रोपवे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय दुकानदार, घोड़ा, पिट्ठू और और पालकी वालों की पुलिस से झड़प हो गई थी जिसके बाद पुलिस में उन्हें तितर बितर के लिए लाठी चार्ज किया था.
इस घटना के बाद रियासी के डीएम विशेष पाल महाजन ने कटरा का दौरा किया और प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत की पेशकश की. प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद फिलहाल प्रदर्शनकारी में 15 दिनों तक अपनी हड़ताल वापस ली है.
हड़ताल वापस होने के बाद अब श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है. श्रद्धालुओं का दावा है कि इस हड़ताल के चलते सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को हो रही थी.
यात्रा ट्रैक पर दुकान बंद होने की वजह से और यात्रा के लिए घोड़ा पिट्ठू या पालकी ना मिलने की वजह से यात्रियों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था. अजमेर से आए आशीष गुप्ता ने बताया कि हड़ताल खत्म होने से उनकी यात्रा अब आसान हो जाएगी. उन्होंने कहा कि घोड़े, पिट्ठू और पालकी चलने से उनके साथ उनके माता-पिता आराम से सफर कर पाएंगे.
वहीं श्री माता वैष्णो देवी ट्रैक पर दुकान खोलने से माता वैष्णो देवी की यात्रा चार चांद लग गए हैं. यात्रा ट्रैक पर दोनों और सजी दुकान यात्रियों के स्वागत के लिए मानो खड़ी हो.
वहीं जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी यह दावा किया है कि कटरा में सभी लोगों के हितों का ध्यान रखा जाएगा.