Sambhal Violence DM decision to ban on sale of petrol and diesel in open place ann
Sambhal Violence: संभल जिले में विवादित जामा मस्जिद परिसर में रविवार को सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के तीसरे दिन मंगलवार को हालात में सुधार देखने को मिला और स्कूल खोल दिये गये. वहीं देर शाम संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अब जिले में पेट्रोल पंपों को पेट्रोल और डीजल की खुले में बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं.
डीएम ने अपने खुले पात्र, कैन और बोतल में डीजल और पेट्रोल की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दे दिए हैं. दरअसल, हिंसा के दौरान खुले पेट्रोल और डीजल की बिक्री बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में जिले में संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी ने यह आदेश दिया है. संभल में रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हालत खराब हो गये और पत्थरबाजी व आगजनी की घटना में चार लोगों की मौत हो गयी.
मंगलवार को इंटरनेट बंद
इस घटना में करीब 20 लोग घायल भी हुए थे. पुलिस ने इस संबंध में सोमवार को 25 लोगों को गिरफ्तार किया था और इस दौरान बाजार बंद रहे थे हालांकि कई इलाकों में दुकानें खुली देखी गईं. मंगलवार सुबह स्थिति सामान्य होती नजर आई. संभल जिले में इंटरनेट सेवा मंगलवार को भी बंद रही, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया, “संभल में स्थिति सामान्य और दुकानें खुली हैं. जिस इलाके में हिंसा भड़की थी वहां कुछ दुकानें बंद हैं लेकिन बाकी जगहों पर दुकानें खुली रहीं और कहीं कोई तनाव नहीं दिखा.” सिंह ने कहा, “सुरक्षा बल तैनात हैं और स्थिति नियंत्रण में है. रोजमर्रा की दिनचर्या सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रही है.”
पुलिस पर भरोसा नहीं तो माता प्रसाद पांडेय और अखिलेश हटा दें अपनी सुरक्षा- आचार्य प्रमोद कृष्णम
हिंसा को लेकर कानूनी कार्रवाई के संदर्भ में आयुक्त ने बताया कि पुलिस सबूत जुटाने में लगी हुई है, कई प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं और भविष्य में और भी दर्ज की जा सकती हैं