News

‘अहंकारी’, बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाया आरोप; कहा- संसद में नहीं किया राष्ट्रपति मुर्मू का अभिवादन


Constitution Day Ceremony: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार (26 नवंबर) को दावा किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संविधान दिवस के मौके पर संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते समय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिवादन नहीं किया.

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के कथित व्यवहार को अहंकार बताया. कथित वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता ने उनका अभिवादन इसलिए नहीं किया क्योंकि वह आदिवासी समुदाय से आती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राहुल गांधी इतने अहंकारी हैं कि उन्होंने राष्ट्रपति का अभिवादन भी नहीं किया. सिर्फ इसलिए कि वह आदिवासी समुदाय से आती हैं, एक महिला हैं और राहुल गांधी कांग्रेस के राजकुमार हैं? यह कैसी ओछी मानसिकता है?”

राहुल गांधी के इस बर्ताव पर बीजेपी हमलावर

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने राहुल गांधी पर “वंशवादी अधिकार और अहंकार” का आरोप लगाया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “राहुल गांधी का वंशवादी अधिकार और अहंकार इतना अधिक है कि वह माननीय राष्ट्रपति जी को शुभकामनाएं देने की भी जहमत नहीं उठाते.”

बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने गांधी परिवार पर आदिवासियों के प्रति नफरत रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को छोड़कर सभी ने भारत के राष्ट्रपति को बधाई दी! वाड्रा गांधी परिवार आदिवासियों से इतनी नफरत क्यों करता है? राहुल गांधी आदिवासी विरोधी हैं!” राष्ट्रपति मुर्मू ने मंगलवार को संविधान दिवस पर संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित किया और राष्ट्र के निर्माण में भारतीय संविधान के महत्व पर जोर दिया. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *