Cylinder Blast in Lokmanyaganj Lucknow Fire brigade team control Fire and safe Family
Cylinder Blast In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सिलेंडर फटने की घटना सामना आई है. लोकमान्यगंज नहर के पास एक घर सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे घर में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी, मौके पर पहुंची दमकल टीम कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानी की खबर नहीं है. वहीं इस घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं.
घटना के संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के लोकमान्यगंज नहर के पास बीती रात घर में रखे सिलेंडर में धमाका हो गया जिससे घर में भीषण आग लग गई. घटना को लेकर CFO मंगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, अभी स्थिति सामान्य है, आग पर काबू पा लिया गया है. सिलेंडर फटने की सूचना हमें लगभग 8:12 बजे मिली थी. लोगों को निकाल लिया गया है. किसी प्रकार की जनहानि नहीं है.
घटना को लेकर नाका पुलिस ने बताया कि, डीजे और टेंट का काम करने वाले धीरज कश्यप के घर सोमवार रात आग लगने की जानकारी मिली जिस पर पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. इस घटना में घर का सारा समान जलकर खाक हो गया है. धीरज कश्यप पत्नी पूजा, बेटे गोलू व टुल्ली और बेटी सोनिया के साथ रहते है, जिस दिन घर में आग लगी धीरज और पूजा किसी काम से बाहर गए थे.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना सामने आई है. आगजनी की इस घटना में पालतू कुत्ता और चार बतख जिंदा जल गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बच्चों की चीख-पुकार सुन कोई कुछ समझता, इतनी देर में जोरदार धमाका हुआ. जिसकी आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए. बाहर आकर देखा तो घर आग की लपटें उठ रही थी.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: BSP ने छोटे दलों से मात खाई मात, काडर वोटर्स की उम्मीद बने चंद्रशेखर आजाद