BJP MP Sudhir Sharma targets Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu on elections through ballot paper ANN
Himachal Pradesh News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गठबंधन वाले महाविकास अघाड़ी को महायुति ने बड़ा झटका दिया है. महाविकास अघाड़ी की हार के बाद अब एक बार फिर ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी ईवीएम की विश्वासनीयता पर सवाल खड़े किए.
शिमला में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ईवीएम की जगह बैलट पेपर पर चुनाव करवाने की मांग को दोहराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि खुद टेक्नोलॉजी के ज्ञाता एलन मस्क भी कह चुके हैं कि टेक्नोलॉजी को हैक किया जा सकता है. ऐसे में लोगों के शक को दूर करने के लिए बैलट पेपर पर चुनाव करवाए जाने चाहिए.
पहले भी कह चुके हैं बैलट पेपर पर चुनाव की बात
यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बैलट पेपर पर चुनाव करवाने की बात कही हो. इससे पहले जब साल 2022 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव हुए थे, तो उससे पहले मई 2022 में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर कांग्रेस कैंपेन कमेटी चेयरमैन बैलट पेपर पर चुनाव करवाने के लिए कहा था. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मांग उठाई थी कि हिमाचल प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बैलट पेपर पर चुनाव करवाए जाएं. अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि जिन देशों ने ईवीएम बनाई थी, वह भी ईवीएम से चुनाव करवाना बंद कर चुके हैं. ऐसे में भारत को भी ईवीएम की जगह बैलट पेपर पर चुनाव करवाने चाहिए.
CM सुक्खू के बयान कर सुधीर शर्मा का पलटवार
वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने पलटवार किया है. सुधीर शर्मा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हार के बाद ईवीएम को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है. वास्तव में कांग्रेस का संपर्क जमीनी हकीकत से कट चुका है.
पूर्व मंत्री ने याद दिलाया कि साल 2022 में कांग्रेस जब चुनाव जीत कर सत्ता में आई, तो ईवीएम पर ही चुनाव हुए थे. सुधीर शर्मा ने कहा कि यह खिसियाई बिल्ली का खंभे नोचने जैसा है. सुधीर शर्मा ने कहा कि पहले हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी की पूरी हार हुई है. इसकी बड़ी वजह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हिमाचल प्रदेश में शासन है. पूरे देश की जनता देख रही है कि कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश में किस तरह का शासन कर रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी का एसेट हैं. वे जहां भी प्रचार के लिए जाते हैं, वहां कांग्रेस को हार मिलती है.
इसे भी पढ़ें: CM सुक्खू ने की बैलट पेपर पर चुनाव कराने की मांग तो प्रतिभा सिंह बोलीं, ‘हमारे चाहने से नहीं होगा’