Maharashtra Election Result Congress zero vote in village Ragini Nayak Shares video
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस की उम्मीदों के मुताबिक बिल्कुल नहीं रहे. राज्य की 288 सीटों में से पार्टी को महज 16 सीटों पर मिली जीत से ही संतोष करना पड़ा. कांग्रेस के नेता आरोप लगा रहे हैं कि ईवीएम की वजह से महायुति को इतनी बड़ी जीत मिली है. उनका दावा है कि महाराष्ट्र की जनता को भी ये नतीजे स्वीकार नहीं हैं. इस बीच कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने वीडियो शेयर कर एक और चौंकाने वाला दावा किया है.
रागिनी नायक ने कहा कि महाराष्ट्र में एक ऐसा गांव है जहां कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिले यानी शून्य वोट मिले. इसके बाद उस गांव के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं कि जब हमने कांग्रेस को ही वोट दिया तो ऐसा कैसा हो गया.
कांग्रेस की प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा, ” एक कमाल ये ऐसा भी…ये एक ऐसा गाँव है महाराष्ट्र का जहॉं कांग्रेस को 1 भी वोट नहीं मिला यानि 0. अब गाँव वाले प्रदर्शन कर रहे हैं कि वोट तो हमने कांग्रेस को ही दिया तो ये शून्य कैसे हो गया? ज्यादातर दाल में कुछ काला होता है, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तो पूरी दाल ही काली है!”
एक कमाल ये ऐसा भी…
ये एक ऐसा गाँव है महाराष्ट्र का जहॉं कांग्रेस को 1 भी वोट नहीं मिला यानि 0
अब गाँव वाले प्रदर्शन कर रहे हैं कि वोट तो हमने कांग्रेस को ही दिया
तो ये शून्य कैसे हो गया?ज्यादातर दाल में कुछ काला होता है
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तो पूरी दाल ही काली है ! pic.twitter.com/dHMY5vlTYl
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) November 25, 2024
हालांकि रागिनी नायक ने अपने पोस्ट में ये नहीं बताया कि ये वीडियो महाराष्ट्र के किस गांव का है. बता दें कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की भी हार हुई है. कांग्रेस के विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण जैसे नेता अपनी सीट नहीं बचा सके.
वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के चीफ नाना पटोले की जीत का अंतर महज 208 वोट रहा. उन्होंने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस नेताओं की मानें तो जब पोस्टल बैलेट की गिनती हुई तो कांग्रेस आगे थी लेकिन जैसे ईवीएम की काउंटिंग शुरू हुई, हमारी पार्टी पीछे हो गई.
अशोक चव्हाण ने कांग्रेस के ‘घाव’ को कुरेदा , ‘जिन नेताओं ने मुझे परेशान किया वो…’