News

10 big updates on Sambhal violence 2 deaths were not caused by police firing, 12 FIRs registered


Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के बाद से पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस ने अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया है और 2500 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.हिंसा में शामिल दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. फिलहाल​ ड्रोन फुटेज से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि संभल में हिंसा जानबूझकर भड़काई गई है. रविवार (24 नवंबर ) को संभल जिले में शाही जामा मस्जिद की सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी, जिसमें अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. 

संभल की जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में तनाव बढ़ा हुआ है. हिंदू पक्ष का दावा है कि जामा मस्जिद पहले श्री हरिहर मंदिर था, जबकि मुस्लिम पक्ष इसे ऐतिहासिक मस्जिद बताता है. विवाद के बाद एहतियात के तौर पर जिले में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है. जिले में स्कूल-कॉलेज भी बंद करा दिया गया है. समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर दंगा भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोप लगाया है कि इन व्यक्तियों ने सुनियोजित तरीके से हिंसा को बढ़ावा दिया, भीड़ को उकसाया और दंगा भड़काने का प्रयास किया.

संभल हिंसा पर बड़ा अपडेट

1. पुलिस ने इलाके में बीएनएस धारा 163 लागू की है, जिससे 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक है. जिले में भारी पुलिस बल तैनात है और इलाके में सुरक्षा को लेकर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है.

2. संभल कोतवाली और थाना NAKASA में कुल 12 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिनमें 200 अज्ञात और 6 नामजद लोगों के खिलाफ मामला है. इसमें 800 अज्ञात लोगों को भी सूचीबद्ध किया गया है. पुलिस को दंगा भड़काने से संबंधित वीडियो भी मिले हैं. हिंसा में मारे गए चार व्यक्तियों की प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला कि ये मौतें अवैध तमंचे से चली गोलियों के कारण हुईं.

3. संभल हिंसा मामले में ड्रोन के फुटेज से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. दंगे के दोषियो के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी. अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 2500 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

4. जियाउर रहमान बर्क (सांसद) ने आरोप लगाया कि मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है और पुलिस ने दोबारा सर्वे करके माहौल खराब किया.

5. भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने इसे सुनियोजित षड्यंत्र करार दिया और विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे संविधान को कमजोर कर रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने संभल हिंसा को भाजपा की ओर से प्रायोजित बताया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.

6. संभल जाने के दौरान पुलिस ने हापुड़ में सांसद चंद्रशेखर आजाद को रोका. संभल हिंसा के बाद प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया है.

7. जिले के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ड्रोन कैमरे से कड़ी निगरानी रख रही है. घनी आबादी वाले इलाकों में पुलिस ने पैदल गश्त शुरू की है. पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. घटना के बाद यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ चुका है. 

8. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और इसे देशव्यापी ध्रुवीकरण का प्रयास बताया है.

9. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “संभल की घटना इस सरकार की ओर से की गई नफरत की राजनीति का नतीजा है. जिस तरह से वहां पांच लोगों की हत्या की गई है, उसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए.”

10. संभल में पथराव की घटना पर संभल SP कृष्ण कुमार ने कहा, “लगभग 2500 लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर्डहुआ है. सभी लोगों की CCTV के माध्यम से पहचान की जाएगी और सभी को जेल भेजा जाएगा.“

संभल के ताजा हालत बताते हुए मुरादाबाद के कमिशनर आञ्जनेय कुमार ने कहा, “संभल के हालात कंट्रोल में हैं उस इलाके को छोड़कर दुकानें खुली हैं स्थिति सामान्य हैं. जिस तरह के साक्ष्य मिल रहे हैं, कड़ी कार्रवाई होगी और NSA तक की कार्रवाई संभव है. संभल के सांसद और विधायक पुत्र को उकसाने में आरोपित किया गया है. नए लड़कों से ये काम कराया गया है जिनकी उम्र पढ़ने की है. इस उकसावे में चार की डेथ हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देसी बंदूक में इस्तेमाल होने वाले कारतूस होना पाया गया है. पुलिस पड़ताल करेगी, मजिस्ट्रेट जांच भी होगी”.

ये भी पढ़ें: Sambhal Violence: ‘एक नई बाबरी मस्जिद दी गई है’, संभल हिंसा पर बोले सपा नेता अमीक जामेई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *