Fashion

Sambhal Violence vishnu shankar jain accused Said Anjuman Intezamia Masjid joint secretary Mohammad Yasin


Sambhal Violence: संभल घटना को लेकर ज्ञानवापी मामले के मुस्लिम पक्षकार और अंजुमन इंतजामियां मसाजिद के जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद यासीन से एबीपी न्यूज ने बातचीत की. इस दौरान मोहम्मद यासीन ने कहा- 5 ट्रिलियन इकोनॉमी पर जाने के लिए आतुर भारत में ऐसी घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण. अधिवक्ता हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन अलग-अलग जगह बवाल कराते फिर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि रविवार के दिन अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन के साथ भारी संख्या में सर्वे के लिए जाती भीड़ ने नारा लगाया. आवाम ने समझा कि यह भीड़ मस्जिद को नुकसान पहुंचाने जा रही है और उत्तेजना में यह घटना हुई. मस्जिद की तरफ भीड़ के साथ यह पहुंचे इसलिए विष्णु शंकर जैन के खिलाफ रासुका लगा देना चाहिए, दंगा कराना उनका पेशा है. बाप-बेटा मिलकर दंगा करा रहे हैं, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ले जाना चाहिए यह दंगाई है.

अंजुमन इंतजामियां मसाजिद के जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद यासीन ने कहा कि बनारस में इन लोगों ने हंगामा कराने की कोशिश की लेकिन हम लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया. समझ में नहीं आता कि इन लोगों की जज से क्या ट्यूनिंग है कि इन लोगों की बातों को सुनकर तुरंत आदेश कर देते हैं. संभल में भी एक पक्षीय आदेश हुआ. 

प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट पर त्वरित सुनवाई हो- मोहम्मद यासीन

मोहम्मद यासीन ने कहा कि संभल घटना के बाद हम सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल करेंगे जिसमें हमारी मांग है कि प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट पर त्वरित सुनवाई हो. इसके साथ ही उन्होंने संभल सहित पूरे उत्तर प्रदेश के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

संभल हिंसा मामले में पुलिस ने 7 FIR की दर्ज

संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सात एफआईआर दर्ज की हैं, जिसमें नखासा थाना क्षेत्र में दो और दूसरे थाना क्षेत्र संभल में पांच केस दर्ज हुए हैं. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ नामजद समेत 800 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी कृष्ण कुमार और डीएम राजेंद्र पेन्सिया ने बताया कि पुलिस पर पथराव हुआ था, इस समय संभल में धारा 163 लागू है. संभल में इंटरनेट कल भी बंद रहेगा.

CM योगी बने ‘जीत की गारंटी’, महाराष्ट्र चुनाव में 95 फीसद रहा स्ट्राइक रेट, मुंबई में लगे पोस्टर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *