Sharad Pawar Reaction on mahayuti victory in Maharashtra Election due to CM Yogi Adityanath ANN | सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से मिली महाराष्ट्र में BJP को जीत! शरद पवार बोले
Maharashtra Assembly Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव में मिली करारी हार के बाद एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने माना कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ ने महायुति गठबंधन को महाजीत दिलाई. बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में हार की वजह महाविकास अघाड़ी के नेता ढूंढ रहे हैं. नेताओं को महायुति की शानदार जीत का कारण समझ नहीं आ रहा है. महाविकास अघाड़ी ने हार की समीक्षा शुरू कर दी है.
शरद पवार का कहना है कि महाराष्ट्र चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे का जादू चल गया. कराड में शरद पवार से महाविकास अघाड़ी के हार पर सवाल पूछा गया था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नारा बटेंगे तो कटेंगे ने ज्यादा असर किया. नारे की वजह से वोटों का ध्रुवीकरण हुआ. इसलिए महायुति को भारी वोट मिले.
महायुति की जीत के कारण पर बोले शरद पवार
शरद पवार ने राजनीति से सन्यास के सवाल का भी जवाब दिया. चुनाव में शरद पवार की पार्टी एनसीपी को हार मिली है. हार के बाद कयास लगाये जाने लगे थे कि अब शरद पवार राजनीति से रिटायर हो जाएंगे. उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं और मेरे सहकर्मी तय करेंगे कि मुझे रिटायर होना चाहिए या नहीं. दूसरों की अटकलों का कोई अर्थ नहीं है.
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि महाविकास अघाडी को इतनी सीट नहीं मिली है. इसलिए नेता विपक्ष बनाने का फैसला सरकार को ही करना पड़ेगा. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष पद पर दावेदारी के लिए विपक्षी पार्टी को विधानसभा की 10 प्रतिशत सीटें होनी चाहिए. लेकिन महाविकास अघाड़ी में ना तो कांग्रेस, ना शिवसेना-यूबीटी और ना ही एनसीपी-एसपी को 10 प्रतिशत सीट मिल पाई है. कांग्रेस को 16, शिवसेना-यूबीटी को 20 और एनसीपी-एसपी को 10 सीटों से संतोष करना पड़ा है.
मुंबई में होगी शिवसेना विधायकों की बैठक, पार्टी के इस नेता ने बताया CM को लेकर कहां होगा फैसला?