News

Maharashtra assembly elections result Sharad Pawar Uddhav Thackeray didnt campaign as planned says congress leader G parmeshwar


Maharashtra Assembly Elections Results 2024: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कर्नाटक के मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने एमवीए की हार का ठीकरा शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर फोड़ दिया. उन्होंने रविवार (24 नवंबर, 2024) को कहा कि महा विकास अघाड़ी में शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में योजना के अनुसार प्रचार नहीं किया. 

जी परमेश्वर बोले, “लाडली बहन योजना उनके (महायुति) लिए काफी प्रभावशाली रही. उन्होंने (महायुति) पिछले छह महीनों से इसे देना शुरू किया. यह सब उनके हाथ में है. हमने आखिर में टिकट की घोषणा की और पार्टी में कन्फ्यूजन पैदा हो गया. शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच तालमेल ठीक नहीं था. उन्होंने योजना के अनुसार प्रचार किया ही नहीं और विदर्भ ने हमें ज्यादा सीटें नहीं दीं.” 

‘ईवीएम हैक किया है’

जी परमेश्वर महाराष्ट्र चुनावों के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक भी हैं. उन्होंने कहा कि हमें विदर्भ क्षेत्र में कम से कम 50 सीटों की उम्मीद थी, लेकिन जब तक ईवीएम हैं कांग्रेस के लिए चुनाव जीतना मुश्किल होगा. महाराष्ट्र में कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने बहुत खराब प्रदर्शन किया है. यह सभी जानते हैं. हम और महाराष्ट्र में हमारे कुछ नेता बीते रोज (शनिवार) साथ बैठे और विश्लेषण किया.

कांग्रेस नेताओं की बैठक

जी परमेश्वर ने कहा, “हमने अशोक गहलोत और भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री ने साथ बैठक की और हमें जानकारी मिली है कि ईवीएम हैक की गई हैं. हर निर्वाचन क्षेत्र में नहीं बल्कि कुछ गिनी चुनी जगहों पर. मेरा मानना ​​है कि ईवीएम हैक की गई हैं.” 

कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन

महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस 101 सीटों पर चुनाव लड़ी और केवल 16 सीटें ही जीती, जो अब तक का बेहद खराब प्रदर्शन रहा. पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के अनुसार, 1977 के लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में कांग्रेस की 48 में से 20 सीटें अब तक की सबसे कम थी. 

महाराष्ट्र विधानसभा में कोई विपक्ष का नेता नहीं होगा. 

भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने शनिवार को महाराष्ट्र में सत्ता बरकरार रखी और 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतीं. महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “महाराष्ट्र में इस बार कोई विपक्ष का नेता (एलओपी) नहीं होगा. यह कांग्रेस और विपक्ष के गलत कामों का नतीजा है.” वाबनकुले ने कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने खूब फर्जी खबरें फैलाई थीं मतदाताओं को धोखा दिया था. इसलिए, जब लोगों को विधानसभा चुनावों में इस बारे में पता चला तो वोटरों ने उन्हें बाहर कर दिया, जैसा कि उन्होंने हरियाणा में किया था.”

यह भी पढ़ें- ‘क्रिकेट पसंद, लेकिन खेलने की उम्र नहीं रही’, पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने बताया कौन है पसंदीदा खिलाड़ी?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *