Delhi Constable on night patrolling killed in Govindpuri area people are scared ann
Delhi Crime News: दिल्ली में अपराधियों के हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है. हाल ही में साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से ऐसा ही मामला देखने को मिला है. जहां नाइट पेट्रोलिंग के दौरान एक कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.
इस घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह कांस्टेबल की लाश गोविंदपुर की गली नंबर 13 में पड़ी मिली. इस घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली तो उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे. आनन-फानन में कांस्टेबल की लाश को पास के ही अस्पताल ले जाएगा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
मृतक कांस्टेबल की पहचान और घटना का विवरण
मृतक कांस्टेबल की पहचान 28 साल के किरण पाल के रूप में हुई है, जिसकी तैनाती गोविंदपुर में थी. घटना के समय किरण पाल इलाके में नाइट पेट्रोलिंग के लिए निकला था. सुबह किसी राहगीर ने उसे गली में अचेत अवस्था में देखा था. किरण पाल की छाती और पेट पर चाकू के वार के निशान थे और मोटरसाइकिल पास में पड़ी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. अब इस मामले में स्थानीय पुलिस के साथ ऑपरेशन सेल भी मिलकर जांच कर रही है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी? जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो हम कैसे रहेंगे. हम तो आम लोग हैं, कीड़े-मकोड़े जैसे.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान
पुलिस की कार्रवाई और जांच घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है. सीसीटीवी की मदद से पुलिस अपराधी की पहचान करने की कोशिश में लगी हुई है. दिल्ली में हुई ये घटना कानून-व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. पुलिस की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है और आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान हो रहा है.
यह भी पढ़ें- मां ने अपनी 5 साल की बच्ची को गला दबाकर मार डाला, पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म