Fashion

Maharashtra Nanded Lok Sabha bypoll Congress candidate Ravindra Chavan wins After Defeating BJP Santukrao Hambarde


Maharashtra Lok Sabha by Election Result 2024: महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार (23 नवंबर) को आ गए हैं. इस चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र चव्हाण ने नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के संतुकराव हंबार्डे को 1,457 वोटों से पटखनी दी है.

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र चव्हाण को कुल 5 लाख 86 हजार 788 वोट हासिल हुए. वहीं, संतुकराव हंबार्डे को इस चुनाव में कुल 5 लाख 85 हजार 331 वोट मिले. कुल मिलाकर यहां कांटे की टक्कर रही. तीसरे नंबर पर वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार अविनाश विश्वनाथ रहे. इन्हें कुल 80 हजार 179 वोट मिले.

सांसद वसंत चव्हाण के निधन के बाद खाली हुई सीट

रवींद्र चव्हाण के पिता और मौजूदा सांसद वसंत चव्हाण की मृत्यु के कारण यह उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था. विधानसभा चुनावों के साथ 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में 67.81 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2024 के लोकसभा चुनावों से सात प्रतिशत अधिक है.

कांग्रेस ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की

कांग्रेस ने दिवंगत सांसद वसंत चव्हाण बेटे रवींद्र चव्हाण को चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि बीजेपी ने डॉ. संतुक हंबार्डे को मैदान में उतारकर बड़ा दांव चला था. मतगणना के दौरान शुरू के रुझानों में रवींद्र चव्हाण ने बढ़त बनाई थी, हालांकि बीच में बीजेपी के पक्ष में भी रुझान दिखे. लेकिन अंत में कांग्रेस ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MVA को झटका

उधर, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे. महायुति को इस चुनाव में बंपर जीत हासिल हुई है. जबकि महाविकास अघाड़ी पूरी तरह से लड़खड़ा गई. महाराष्ट्र में कांग्रेस और महा विकास आघाडी की अप्रत्याशित हार उसके रणनीतिकारों के लिए हैरान करने वाली है क्योंकि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद वे अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए थे.

कांग्रेस के नेता आशा कर रहे थे कि महाराष्ट्र में जीत और एमवीए में सबसे बड़ा दल बनकर वह हरियाणा के झटके से उबर जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेस महज 16 सीटों पर सिमट कर रह गई. वहीं, उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवेसेना (यूबीटी) को 20 सीटों पर जीत मिली. जबकि शरद पवार गुट की एनसीपी को महज 10 सीट से ही संतोष करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर रिजल्ट घोषित, अबू आजमी या नवाब मलिक, जानें किसने मारी बाजी?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *