News

All mosque is Illegal in Uttar pradesh Said T Raja singh in dhirendra shastri padyatra in bhopal ANN   


T Raja In Bhopal: हैदराबाद से बीजेपी विधायक टी राजा का कहना है कि उत्तर प्रदेश में हर मस्जिद और हर दरगाह इलीगल है और इलीगल चीजें हटेगी. चाहे आप स्वयं हटा लो या फिर बुलडोजर से हटा दी जाएगी. उत्तर प्रदेश में हमारे बाबा जी योगी आदित्यनाथ सीएम हैं, जो इलीगल चीज है वह तो हटेगी. बवाल चाहे कितना ही कर लो. 

हैदराबाद से बीजेपी विधायक टी राजा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल होने आए हुए हैं. विधायक टी राजा ने एबीपी न्यूज संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया, “यूपी की हर इलीगल मस्जिद-दरगाह हटेगी. बुलडोजर पर रोक लगाने को लेकर उन्होंने कहा कि बुलडोजर पर रोक इसलिए लगाई कि पहले आप नोटिस दें… पहले नोटिस देंगे. उत्तर प्रदेश में हर मस्जिद-हर दरगाह इलीगल है, उसे ढहाया जाएगा.”  

बाबा जी की बहुत सुंदर यात्रा

विधायक टी राजा ने कहा कि बागेश्वर धाम के महंत जी ने बहुत ही सुंदर यात्रा का आयोजन किया है. यात्रा का दूसरा दिन है, लेकिन हजारों की संख्या में हिंदू जुड़ता जा रहा है. हिंदू संगठित हो रहा है. आज हिंदू ये संकल्प ले रहा है कि जातिवाद को खत्म करना है. मैं गुरुजी के चरणों में प्रणाम करता हूं, जिन्होंने बहुत ही अच्छा अभियान प्रारंभ किया है. 

रिजल्ट बहुत अच्छा आ रहा है

टी राजा ने कहा, “आज हिंदू समाज को सोचने की आवश्यकता है कि जब एक संत रोड पर आकर हिंदुओं से मांग कर रहा है कि एक हो जाओ, जातिवाद को खत्म करो और यात्रा में हजारों-लाखों की संख्या में लोग जुड़ रहे हैं, इसका मतलब है कि रिजल्ट बहुत अच्छा है. यह तो छोटी सी 160 किलोमीटर की यात्रा है. अगर गुरुजी पूरे भारत में भ्रमण करेंगे तो मैं समझता हूं कि लव जिहाद भी खत्म हो जाएगा और हिंदू जातिवाद से भी मुक्त हो जाएगा. 

गुरुजी को मत छेड़ो

टी राजा ने कहा कि कौन मौलाना क्या कहता है, यह उनकी मानसिकता है, लेकिन गुरुजी का तो एक ही संदेश है कि मेरी यह यात्रा हिंदुओं को एक करने की है. दो दिन हो गए है, मौलाना बता दें कहां पर दंगा हुआ. मैं मौलाना को यही कहना चाहूंगा कि आज गुरुजी हिंदुओं को जगाने में ही व्यस्त हैं, जिस दिन तुम्हारे बारे में सोचेंगे तो सोचो तुम्हारा क्या होगा इसलिए मैं यही कहना चाहूंगा कि गुरुजी को मत छेड़ो, चाहे वह मौलाना हो या किसी भी पार्टी का व्यक्ति हो. 

जो काम नेताओं को करना था वह संत कर रहे

विधायक टी राजा ने कहा कि जो काम राजनेताओं को करना था, वह काम एक संत कर रहा है. एक संत रोड पर आकर जातिवाद को खत्म करो, हिंदू-हिंदू भाई का नारा लगा रहा है. तो ऐसे संत से जुड़ना चाहिए, न कि उनका विरोध करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- ‘हमें ऐसा नेता चाहिए जो न करे हिंदुत्व का ढोंग’, महाराष्ट्र में महायुति का जीत पर बोले BJP विधायक टी राजा सिंह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *