Fashion

UP Bypoll Results BJP RLD win 7 Seat SP Vote Bank hit NDA by CM Yogi Adityanath Rally ann


UP Bypoll Election 2024: योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. प्रदेश में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में सात पर एनडीए ने जीत दर्ज की. इसमें से छह पर भारतीय जनता पार्टी और एक सीट पर एनडीए गठबंधन के सहयोगी रालोद ने जीत हासिल की. 

इस बार भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के वोट बैंक में सेंध लगाया. भारतीय जनता पार्टी ने कुंदरकी और कटेहरी सीट पर जीत का परचम लहराया. साल 2022 में इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी. इन दोनों सीटों पर नया इतिहास लिखा गया.

पांच दिन में CM ने किए 15 कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी और रालोद प्रत्याशी के पक्ष में पांच दिन में 15 चुनावी कार्यक्रम किए. सीएम योगी ने फूलपुर, मझवां, खैर और कटेहरी में दो-दो रैली की. गाजियाबाद में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रैली और एक रोड शो कर कमल को फिर से खिलाने की अपील की. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली और जनसभा का काफी हद तक असर भी दिखाई पड़ा. इस दौरान सीएम योगी ने कुंदरकी और मीरापुर में भी रैली की इसका असर यह हुआ कि कुंदरकी में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की.

बीजेपी को 3 दशक बाद मिली जीत
कटेहरी में लगभग तीन दशक से बीजेपी जीत की तलाश में थी, लेकिन इस बार उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कटेहरी में भी कमल ने कमाल कर दिखाया. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने तीन दशक बाद यहां बीजेपी को जीत दिलाई. धर्मराज निषाद ने न सिर्फ सपा से यह सीट छीनी, बल्कि सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 34 हजार 514 वोटों के बड़े अंतर से हराया.

मुस्लिम बाहुल्य सीट पर खिला कमल
साल 2022 विधानसभा चुनाव में कुंदरकी में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी. इस सीट पर भी विधायक के सांसद चुने जाने के कारण यहां उपचुनाव हुआ. इस सीट पर भी काफी समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा था, लेकिन  2024 में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में  यह सीट भाजपा के खाते में गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर जनता ने यहां पर समाजवादी पार्टी को चारों खाने चित कर दिया. मुस्लिम बाहुल्य सीट कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने टोपी पहन कर प्रचार किया. उनका यह दांव सफल रहा. बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर ने सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान को काफी बड़े अंतर से हराया.

सीएम योगी का दिखा जादू
मझवां, फूलपुर, गाजियाबाद, खैर के साथ ही मीरापुर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार किया. उसका असर शनिवार को घोषित परिणाम पर भी देखने को मिला. मीरापुर में रालोद और अन्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की. 

मझवां में विनोद बिंद, फूलपुर से प्रवीण पटेल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, खैर से अनूप प्रधान वाल्मीकि और मीरापुर से चंदन चौहान के सांसद चुने जाने के बाद यहां उपचुनाव कराए गए. इन सीटों को जीत बरकरार रखते हुए बीजेपी ने अन्य सीटों पर जीत हासिल की.

सपा के गढ़ में बीजेपी ने दी टक्कर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली और जनसभा का ही असर है, जिसकी वजह से समाजवादी पार्टी के घर करहल में भी सपा की जीत का अंतर काफी कम हुआ. 2022 आम चुनाव में सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव ने यहां 67 हजार 504 वोटों से जीत हासिल की थी, जो 2024 उपचुनाव में घटकर महज 14 हजार 725 वोट पहुंच गया.

तेज प्रताप यादव को यहां से 1 लाख 4 हजार 304 वोट मिले. बीजेपी के अनुजेश यादव ने 89 हजार 579 वोट हासिल किया. सीसामऊ में 2022 में सपा के इरफान सोलंकी ने 12 हजार 266 वोटों से जीत हासिल की. उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 69714 वोट पाकर 8 हजार 564 वोट से जीत दर्ज की. यहां से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 61 हजार 150 वोट मिले.

बीजेपी की जीत का अंतर
उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में बीजेपी और आरएलडी गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 सीटों पर जीत दर्ज की. कटेहरी से धर्मराज निषाद ने 34 हजार 514, खैर से सुरेंद्र दिलेर ने 38 हजार 393 और गाजियाबाद से संजीव शर्मा ने 69 हजार 351 वोटों से जीत हासिल की.

इसी तरह से फूलपुर से बीजेपी के टिकट पर दीपक पटेल ने 11 हजार 305 और मझवां में सुचिस्मिता मौर्या ने 4 हजार 922 वोटों से जीत हासिल किया. कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर भी विजयी रहे. मीरापुर में रालोद प्रत्याशी मिथिलेश पाल ने 30 हजार 796 वोटों से जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंची.

ये भी पढ़ें: Watch: जीतने के बाद मां को गले लगाकर रोने लगे BJP प्रत्याशी, देखते रहे गए समर्थक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *