News

Maharashtra Assembly Elections Narendra Modi Address to public says Ek hain to safe hain know more


Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है. सुशासन की जीत हुई है. महाराष्ट्र में सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है. झूठ, छल और फरेब पूरी तरह हारा हैं. पीएम ने कहा कि आज विभाजनकारी ताकतें हारी है. नेगेटिव पॉलिटिक्स की पराजय हुई है. परिवारवाद की हार हुई है. महाराष्ट्र ने विकसित भारत के संकल्प को और मजबूत किया है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह एकनाथ शिंदे, उनके परम मित्र देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार की भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं. पीएम ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में भी उपचुनाव के नतीजे आए हैं. हमारी लोकसभा की भी एक सीट और बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश राजस्थान और उत्तराखंड में भाजपा को जमकर समर्थन मिला है. जनता ने भाजपा पर फिर एक बार भरोसा जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट वालों को नकारा है और डंके की चोट पर कहा है “एक हैं तो सेफ हैं”. 

BJP को लगातार तीन बार जनादेश

पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र देश का छटवां राज्य है, जिसने भाजपा को लगातार तीन बार जनादेश दिया है. वह बोले गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी भाजपा लगातार तीन बार जीत चुकी है. बिहार में भी एनडीए को तीन बार लगातार जनादेश मिला है.

‘सत्ता के बिना जी नहीं सकती कांग्रेस’ 

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह पुराने लोग अपने जमाने की कांग्रेस को ढूंढ रहे हैं. उनकी पार्टी में आंतरिक असंतोष बढ़ रहा है. एक परिवार को कांग्रेस चलाने का हक है. केवल वही काबिल है बाकी सब नहीं. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का परिवार सत्ता के बिना जी नहीं सकता. 

कांग्रेस के सहयोगियों ने छुड़ाई जान

वहीं चुनावी परिणाम के ऊपर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति प्रदेश में फेल हो रही है, लेकिन कांग्रेस का अहंकार तो जैसे सातवें आसमान पर है. कांग्रेस एक परजीवी पार्टी बन चुकी है. वह अपने साथियों की नाव को भी डुबो देती है. पीएम में कहा महाराष्ट्र में कांग्रेस के गठबंधन ने हर पांच में से चार सीट हारी है. उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कांग्रेस के सहयोगी दलों ने अपनी जान छुड़ा ली, वरना कांग्रेस के सहयोगियों को भी लेने के देने पड़ जाते.

यह भी पढ़ें- ‘हमें ऐसा नेता चाहिए जो न करे हिंदुत्व का ढोंग’, महाराष्ट्र में महायुति का जीत पर बोले BJP विधायक टी राजा सिंह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *