Maharashtra Assembly Election Result 2024 BJP leading in 127 Shivsena Eknath Shinde 27 and NCP Ajit Pawar 37 Seats
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. इस बीच शुरूआती तीन घंटे की वोटिंग पूरी हो चुकी है, जिसमें महायुति 220 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें बीजेपी 127, शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट 27 और एनसीपी अजित गुट 36 सीटों पर लीड बनाए हुए है. वहीं महाविकास आघाड़ी 58 सीटों पर आगे है. इसमें शिनसेना यूबीटी 19, कांग्रेस 20 और एनसीपी एसपी 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति बंपर जीत की ओर बढ़ रही है. राज्य में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी तीनों ने ही धुआंधार प्रदर्शन किया है. ताजा अपडेट के मुताबिक, 288 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में महायुति को 218 सीटों पर लीड मिलती दिख रही है. राज्य में सरकार बनाने के लिए 145 सीटें चाहिए.
कुल 65.11 प्रतिशत हुआ था मतदान?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से जारी है. पोस्टल बैलट के बाद ईवीएम के वोट गिने जा रहे हैं. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर कुल 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ है जो कि 2019 के मुकाबले करीब चार प्रतिशत अधिक है 20 नवंबर को मतदान के लिए 1,00,186 सेंटर बनाए गए थे. इस बार कुल 4136 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी किस्मत का आज फैसला होना है. इनमें 2,086 निर्दलीय हैं.
महायुति में बीजेपी ने 149, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 और अजित पवार की एनसीपी ने 59 प्रत्याशी उतारे हैं. महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस के 101, उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी के 95, एनसीपी-एसपी के 86 उम्मीदवार हैं. समाजवादी पार्टी के दो प्रत्याशी मैदान में हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 14 उम्मीदवार उतारे हैं.
सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, डिप्टी सीएम अजित पवार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे, पूर्व मंत्री नवाब मलिक, शाइना एनसी, सपा के अबु आजमी, पूर्व मंत्री जयंत पाटील जैसे कई नेताओं की साख दांव पर है.
यह भी पढ़ें-