News

Assembly Election Results 2024 BJP spoke person Pradeep bhandari claim bjp will form government


Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की गिनती आज शनिवार (23 नवंबर) को की जा रही है. इस दौरान हर पार्टी अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है. इस बीच बीजेपी ने दावा किया है कि दोनों राज्यों में उनकी ही सरकार बनेगी. इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने विश्वास जताया कि भगवा पार्टी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पूर्ण बहुमत हासिल करेगा और दोनों राज्यों में सरकार बनाएगा. भंडारी ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड के लोग राहुल गांधी की सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर देंगे.

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि हमें विश्वास है कि जैसे-जैसे महाराष्ट्र और झारखंड में गिनती आगे बढ़ेगी और परिणाम स्थिर होंगे, दोनों राज्यों में भाजपा-एनडीए की पूर्ण बहुमत सरकार होगी. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और दृष्टिकोण के तहत, महाराष्ट्र और झारखंड राहुल गांधी की सांप्रदायिक राजनीति, विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर देंगे. महाराष्ट्र और झारखंड पीएम नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सुरक्षित हैं’ नारे के साथ हैं, महाराष्ट्र ‘लड़की बहना’ नारे के साथ है और झारखंड घुसपैठियों के खिलाफ है, जो बड़े पैमाने पर मतदान करने के लिए बाहर आए हैं संख्याएं तय करेंगी.

महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी की स्थिति
महाराष्ट्र में बीजेपी 131, शिवसेना (शिंदे) 48, एनसीपी (अजित पवार) 31 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 35, शिवसेना (उद्धव) 20 और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर आगे चल रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी ने 2014 में सबसे ज्यादा 122 सीटें जीती थीं. अगर रुझान नतीजों में बदले तो महाराष्ट्र में बीजेपी ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बना लेगी. झारखंड विधानसभा चुनाव के रुझानों में बेहद कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. जहां बहुत देर से इंडिया गठबंधन पीछे चल रहा था वहां अब इंडिया गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में NDA की आंधी, झारखंड में भी बदली तस्वीर, INDIA गठबंधन को दोहरा झटका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *