Maharashtra Assembly Election Result 2024 Mahayuti BJP Shiv Sena NCP Maha Vikas Aghadi Shiv Sena UBT Congress, NCP SP
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर आज (23 नवंबर) सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. वोटों की गिनती जैसे-जैसे आगे बढ़ती जा रही है चौंका देने वाले आंकड़े सामने आते जा रहे हैं. इस समय महायुति 215 और एमवीए 55 सीटों पर है.
कौन कितनी सीटों पर आगे?
महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी 125 सीटों पर, शिवसेना 55 सीटों पर और एनसीपी अजित पवार 35 सीटों पर आगे चल रही है.
वहीं दूसरी तरफ महा विकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना यूबीटी 27, कांग्रेस-22 और एनीसीपी शरद पवार- 13 सीटों पर आगे है.
इसी तरह पश्चिमी महाराष्ट्र की 39 सीटों पर महायुति, 14 सीटों पर महाविकास अघाड़ी और 5 सीट पर अन्य आगे है.
उत्तर महाराष्ट्र की 29 सीटों पर महायुति,13 सीटों पर महाविकास अघाड़ी और 5 सीट पर अन्य आगे है.
ठाणे कोकण की 26 सीटों पर महायुति, 11 सीटों पर महाविकास अघाड़ी और 2 सीट पर अन्य आगे है.
मराठवाडा की 34 सीटों पर महायुति, 9 सीटों पर महाविकास अघाड़ी और 3 सीट पर अन्य आगे है.
विदर्भ की 46 सीटों पर महायुति, 14 सीटों पर महाविकास अघाड़ी और 2 सीट पर अन्य आगे है.
शुरूआती रुझानों में महायुति ने बनाई बढ़त
कुल मिलाकर शुरूआती रुझानों में महायुति लगातार बढ़त बनाए हुए है. वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल के आंकड़ों में भी महायुति की बढ़त दिखाई गई थी. शुरूआती मतगणना के दौरान भी महायुति ही आगे है उसे ही बहुमत मिल सकता है. 2019 के विधानसभा चुनावों की अगर बात करें तो नतीजे एनडीए गठबंधन के पक्ष में आए थे. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 288 में से 161 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा कांग्रेस गठबंधन महज 89 सीटों पर ही सिमट गया था. शेष सीटें अन्य के खाते में गई थी.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में कौन आगे, कौन पीछे, यहां देखें VIP नेताओं का हाल