Madhya Pradesh By Election 2024 Vijaypur budhni assembly results which party win know qucikly
MP ByPolls 2024 Results: मध्य प्रदेश में बीते 13 नवंबर 2024 को विजयपुर और बुधनी सीट पर उपचुनाव हुए थे. जिनके परिणाम 23 नवंबर 2024 आने हैं. 23 नवंबर यानी की आज सुबह 8 बजे से विजयपुर सीट से मतगणना शुरू होने वाली है. विजयपुर में मतगणना श्योपुर में होनी है. मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जमकर मतदान किया गया है.
मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर राजनीति के जानकारों का मानना है कि मप्र में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान होना बीजेपी पार्टी के लिए लाभकारी माना जाता है. 13 नवंबर को विजयपुर में 77.85 मतदान दर्ज किया गया.
विजयपुर में चुनाव होने की पीछे की वजह
विजयपुर विधानसभा की बात करें तो यहां से कांग्रेस के रामनिवास रावत चुनाव जीते थे.हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान वे कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी पार्टी को ज्वाइन कर लिए थे. बाद में उन्हें भाजपा सरकार ने मंत्री बना दिया था,जिस वजह से उन्हें विधायकी पद से इस्तीफा देना पड़ा.
विजयपुर में कौन-कौन से उम्मीदवार?
बीजेपी ने विजयपुर में वन मंत्री रामनिवास तिवारी को अपना उम्मीदवार के तौर पर उतारा है, तो वही कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को विजयपुर विधानसभा सीट का प्रत्याशी बनाया है. विजयपुर सीट को लेकर लोगों में आतुरता बनी हुई है कि कौन सा उम्मीदवार इस सीट से जीतेगा.
विजयपुर में कितना मतदान?
विजयपुर में 11 प्रत्याशी मैदान में है. इस सीट पर सीधा मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा और भाजपा के मंत्री रामनिवास रावत का है. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 54 हजार 817 मतदाता है, जिनमें 1 लाख 21 हजार महिलाएं और 1 लाख 33 हजार 554 पुरुष है.
बुधनी सीट से कौन-कौन उम्मीदवार हैं?
बीजेपी ने बुधनी सीट से रमाकांत भार्गव को अपना उम्मीदवार बनाया है. 71 वर्ष के रमाकांत भार्गव शिवराज के बेहद करीबी माने जाते हैं. कांग्रेस पार्टी की बात करें तो बुधनी सीट से कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. 61 साल के राजकुमार पटेल का मुकाबला रमाकांत भार्गव से हैं. राजनीति में सालों का अनुभव रखने वाले राजकुमार साल 1993 में सीहोर जिले की बुधनी से विधायक भी रह चुके हैं. ऐसे में इस सीट पर दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है.
बुधनी में कितना मतदान?
बता दें कि 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने वाली है. बुधनी विधानसभा की मतगणना शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में होनी है. यहां 14-14 टेबल लगाई गई है. वहीं बात करें यहां मतदान प्रतिशत कि तो बुधनी विधानसभा सीट पर 77.32 प्रतिशत मतदान हुआ था. बुधनी विधानसभा सीट से 20 उम्मीदवार मैदान में है, जिसमें भाजपा के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच सीधा मुकाबला है. बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 76 हजार 799 वोटर्स है. जिसमें 1,33,280 महिलाएं और 1,43,111 पुरुष हैं.