Fashion

Maharashtra Assembly Election Results 2024 Live Updates Vidhan Sabha Chunav Parinam Constituency-wise Results eci.gov.in Mahayuti MVA


Maharashtra Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में वोटों की गिनती आज (23 नवंबर) सुबह 8 बजे शुरू होगी. पोस्टल बैलट के बाद 8.30 बजे ईवीएम के वोट गिने जाएंगे. राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर कुल 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ है जो कि 2019 के मुकाबले करीब चार प्रतिशत अधिक है. वोटिंग में इजाफा से राजनीतिक पार्टियों का भी मनोबल बढ़ा हुआ है. आज यह साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी में से किसकी सरकार बनेगी. 

20 नवंबर को मतदा के लिए 1,00,186 सेंटर  बनाए गए थे. कोल्हापुर में सबसे अधिक और मुंबई सिटी में सबसे कम मतदान दर्ज हुआ है. महाराष्ट्र में कुल 4136 प्रत्य़ाशी मैदान में हैं जिनकी किस्मत का आज फैसला होना है. इनमें 2,086 निर्दलीय हैं.

किस पार्टी के कितने प्रत्याशी

महायुति में बीजेपी ने 149, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 और अजित पवार की एनसीपी ने 59 प्रत्याशी उतारे हैं. महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस के 101, उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी के 95, एनसीपी-एसपी के 86 उम्मीदवार हैं. समाजवादी पार्टी के दो प्रत्याशी मैदान में हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 14 उम्मीदवार उतारे हैं. 

रीजन वाइज सीटों की संख्या

महाराष्ट्र में क्षेत्रवार सीटों की संख्या देखें तो विदर्भ में 62, पश्चिम महाराष्ट्र में 58, उत्तर महाराष्ट्र में 47, मराठवाड़ा में 46,कोंकण एवं ठाणे में 39 और मुंबई 36 हैं. 

महाराष्ट्र के वीआईपी चेहरे

महायुति ( बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (शिवसेना-एसपी, कांग्रेस और एनसीपी-एसपी) के मुकाबले में ऐसे कई चर्चित चेहरे हैं जिनकी साख भी दांव पर है. सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, डिप्टी सीएम अजित पवार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे, पूर्व मंत्री नवाब मलिक, शाइना एनसी, सपा के अबु आजमी, पूर्व मंत्री जयंत पाटील, नारायण राणे के बेटे नितेश राणे और निलेश राणे, पूर्व सीएम विलासराव देशमुख जैसे बड़े चेहरे में किसे जीत और किसे हार का सामना करना पड़ेगा, यह भी आज के नतीजों से साफ हो जाएगा. 

ये भी पढे़ं- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए निकाला था जुगाड़, किसका हॉट-स्पॉट किया था इस्तेमाल?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *