Jammu mask mandatory for school going children amid rising air pollution of Delhi ANN
Jammu Kashmir Air Pollution: दिल्ली और एनसीआर की वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है. प्रदूषण के असर से जम्मू भी अछूता नहीं रहा. जम्मू में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण स्कूलों ने मास्क अनिवार्य कर दिया है. छात्रों को मास्क लगाकर स्कूल आने के लिए कहा गया है. स्कूल प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर उठाया गया कदम बताया है. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के फैसले का स्वागत किया है. उनका कहना है कि इलाज से बेहतर एहतियात है.
स्कूल इलाज से बेहतर एहतियात के सिद्धांत पर चल रहे हैं. बच्चों में खांसी, जुकाम और बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हवा की खराब होती स्थिति भी बीमारियों को और बढ़ा रही है. बच्चे ज्यादा संवेदनशील साबित हो रहे हैं. जम्मू कश्मीर का मौसम इन दिनों शुष्क बना हुआ है.
शुष्क मौसम में खास तौर पर बच्चे बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. जम्मू में प्रदूषण की मार से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. छात्रों की सेहत का ध्यान रखते हुए कुछ स्कूलों ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
बढ़ते प्रदूषण के बीच जम्मू में स्कूलों का बड़ा फैसला
छात्रों से चेहरे पर मास्क लगाकर आने के लिए कहा जा रहा है. गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से त्राहिमाम मचा हुआ है. सरकार की तमाम कवायद प्रदूषण की समस्या पर लगाम लगाने में नाकाफी साबित हो रही है. जम्मू भी प्रदूषण की मार झेलने को मजबूर है.
ऐसे में स्कूलों ने बच्चों के लिए मास्क अनिवार्य करने का फैसला किया है. स्कूल प्रबंधन की तरफ से बच्चों को मास्क में आने की हिदायत दी गयी है. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के फैसले की सराहना की है. उन्होंने कहा कि बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रबंधन ने अच्छा कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें
जम्मू में सेना के जवान पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, महिला वकील ने दर्ज कराया मामला