Fashion

Phalodi satta bazar pridection on up bypoll election 2024 results


UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. समाजवादी पार्टी ने इन चुनाव में बीजेपी पर इन चुनावों में गड़बड़ी का आरोप लाया है. इस बीच सोशल मीडिया पर भी कई ऐसे वीडियो आए हैं जिन्हे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वहीं बीजेपी का दावा है कि वो सभी नौ सीटों पर चुनाव जीतने जा रहे हैं. इस बीच फलोदी सट्टा बाजार में भी यूपी उपचुनाव को लेकर जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. 

यूपी उपचुनाव में वोटिंग संपन्न होने के बाद से कई संस्थाओं के एग्जिट पोल भी सामने आए हैं जिनमें अलग-अलग दावे किए गए है. अक्सर चुनावों के एग्जिट पोल के साथ ही फलौदी सट्टा बाजार भी एक्टिव हो जाता है. देखा गया है कि सट्टा बाजार के दावे ठीक निकल भी जाते हैं. ऐसे में जो लोग यूपी उपचुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनकी नजर एग्जिट पोल के साथ फलौदी सट्टा बाजार पर भी टिकी हुई. 

यूपी उपचुनाव पर क्या कहता है सट्टा बाजार
फलौदी सट्टा बाजार की माने तो यूपी में बीजेपी बढ़त बनाते हुए दिख रही है जबकि सपा को नुकसान हो सकता है. सटोरियों के मुताबिक़ यूपी की 9 में से 5-6 सीटों पर बीजेपी जीत सकती है जबकि सपा के खाते में 2-3 सीटें जाने का अनुमान है. अगर ये दावा सटीक बैठता है तो सपा को पिछली बार के मुकाबले एक सीट कम हो सकती है. यूपी की इन नौ सीटों में चार सीटों पर सपा का कब्जा था, अगर सपा की तीन सीटें आते हैं तो एक सीट पर नुकसान हो सकता है. 

बता दें कि यूपी अंबेडकरनगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर शहर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर उपचुनाव हुए हैं. इनमें से कटेहरी, करहल, सीसामऊ और कुंदरकी सीट पर सपा का कब्जा था जबकि ग़ाज़ियाबाद, खैर और फूलपुर सीट बीजेपी के खाते में इसके अलावा मीरापुर सीट पर आरएलडी और मझवा से निषाद पार्टी का विधायक था.  

यूपी उपचुनाव पर बवाल के बीच इतने बूथों पर फिर होगी वोटिंग? सपा की चिट्ठी के बाद मची हलचल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *