Fashion

Haryana State Song New Committee Formed Rewari MLA Laxman Yadav chairman Nayab Singh Saini Govt


Haryana State Song News: हरियाणा में राज्य गीत चुनने के लिए नई कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी का अध्यक्ष रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव को बनाया गया है. कमेटी नए सिरे से राज्य गीत चुनने की प्रक्रिया चलाएगी. हरियाणा राज्य गीत चुनने की कवायद 2023 में शुरू हुई थी और एक एडवरटाइजमेंट के जरिए इसके लिए एंट्रीज मांगी गई थीं. 

कुल 204 गानों में से तीन गानों को चुना गया था. दिसंबर 2023 में हरियाणा विधानसभा में गाना चुनने को लेकर वोटिंग भी हुई थी और “जय जय जय हरियाणा” गाने को चुना था.
 
हरियाणा राज्य गीत चुनने की फिर से कवायद
 
हालांकि बाद में उस वक्त बनाई गई कमेटी के सदस्यों को ये महसूस हुआ कि गाने में सही तरीके से हरियाणा की संस्कृति, लोक वाद्य यंत्रों और इतिहास सही तरीके से झलकना चाहिए. अब दोबारा राज्य गीत चुनने की कवायद शुरू की गई है. ये गीत पूरी तरह से हरियाणा के लिए समर्पित होगी. यानी इस गीत में प्रदेश के समृद्ध इतिहास, विरासत और जीवंत संस्कृति को दर्शाने वाले तत्व मौजूद होंगे.

हरियाणा में हाल में ही हुए विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनी है. नायब सिंह सैनी प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इस बीच सैनी सरकार ने क पुरस्कार योजना शुरू की है जिसका उद्देश्य उन कर्मचारियों को सम्मानित और पुरस्कृत कर शासन में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है.  

आधिकारिक बयान के मुताबिक सरकार ने ‘हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना 2024’ को अधिसूचित कर दिया है. इस संबंध में अधिसूचना बुधवार (20 नवंबर) को मुख्य सचिव विवेक जोशी की ओर से जारी की गई. बयान में कहा गया कि यह योजना राज्य के सभी सरकारी विभागों, बोर्ड, निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए लागू होगी. 

इन पुरस्कारों में एक ट्रॉफी और हरियाणा के मुख्य सचिव की ओर से साइन किया हुआ प्रशस्ति पत्र शामिल होगा, जिसे संबंधित प्रशासनिक सचिव के माध्यम से हर सम्मानित कर्मचारी के सेवा रिकॉर्ड में जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: सिरसा: साइड नहीं देने पर स्कूल वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग, नाबालिग समेत 4 घायल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *