Maharashtra Assembly Election 2024 MVA Uddhav Thackeray Jayant Patil Balasaheb Thorat held meeting
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले सियासी दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. शनिवार (23 नवंबर) को रिजल्ट से पहले महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने होटल हयात में अहम बैठक की. माना जा रहा है कि परिणाम से पहले एमवीए ने सभी पहलुओं पर चर्चा की हो.
वहीं इस मीटिंग के बाद एनसीपी शरद पवार गुट के जयंत पाटिल और बालासाहेब थोरात उद्धव ठाकरे से मिलकर मातोश्री से निकले है. मीटिंग खत्म होने के बात ये सभी नेता उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे हैं. होटल हयात में चलने वाली एमवीए की मीटिंग खत्म होने के बाद शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत, शरद गुट के जयंत पाटिल और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात एक ही गाड़ी से निकले हैं.