News

अडानी गिरफ्तार हों, पीएम मोदी हर बार बचाते हैं- राहुल गांधी


Gautam Adani Bribery Case: कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कारोबारी गौतम अडानी पर हमला बोला है. अमेरिका में रिश्वत कांड को लेकर विवादों में घिरे गौतम को लेकर राहुल ने कहा कि अमेरिका की एजेंसी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा है, लेकिन भारत में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अडानी से सांठगांठ का आरोप लगाया.

राहुल गांधी ने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे. इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे. हम ये भी जानते हैं कि बीजेपी सरकार अडानी को बचाएगी. अमेरिकी जांच एजेंसी ने कहा है कि अडानी ने 2 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है, इसके बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. अडानी अभी जेल के बाहर क्यों हैं. अडानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए.

माधवी बुच पर भी उठाए सवाल

राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अडानी के साथ-साथ माधवी बुच का भी नाम लिया. उन्होंने माधवी बुच पर कई तरह के आरोप लगाए. राहुल गांधी ने कहा कि माधवी बुच को पद से हटाना चाहिए. वह अदानी को बचा रही हैं. उन्होंने उनके मामले की जांच सही से नहीं की. माधवी बुच की भी जांच होनी चाहिए, अदानी की कंपनी से उनके हित जुड़े हैं.

‘मोदी-अडानी एक हैं तो सेफ हैं’

राहुल गांधी ने कहा कि जब तक पीएम नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी एक हैं तो सेफ हैं. उन्होंने आगे कहा, हम जानते हैं कि सरकार अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी, क्योंकि अडानी अंदर जाएंगे तो पीएम मोदी भी जाएंगे. बीजेपी की फंडिंग अडानी से जुड़ी है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *