Mamata Banerjee In Vidhan Shabha BJP Is Planning To Create Disturbances At West Bengal
Mamata Banerjee In Vidhan Shabha: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (27 जुलाई) को विधानसभा में आरोप लगाया कि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) अगले साल के आम चुनाव से पहले राज्य की छवि को खराब दिखाने के लिए लोगों के बीच विभाजन पैदा करके गड़बड़ी पैदा करने की योजना बना रही है.
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने ऐसी किसी भी पार्टी को कोष देने की योजना बनाई है जो तृणमूल कांग्रेस के मतों को विभाजित कर सके. ममता ने कहा, “मुझे राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी की बैठक के बारे में जानकारी है. मैं उस बैठक में मौजूद लोगों का नाम नहीं लूंगी. वे समाज को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की योजना बना रहे हैं. वे महिलाओं, दलित एवं आदिवासी और राजबोंगशी सहित कमजोर वर्गों के खिलाफ कथित अपराधों को उजागर करने की योजना बना रहे हैं ताकि राज्य की खराब छवि पेश कर सकें.”
मणिपुर की यात्रा करने की मांगी थी अनुमति
इसके अलावा ममता बनर्जी ने मणिपुर कि प्रस्तावित यात्रा की भी बात की. बनर्जी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सांसदों की जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर की प्रस्तावित यात्रा ‘अच्छी’ रहेगी. विधानसभा में बनर्जी ने कहा कि उन्होंने भी केंद्र से मणिपुर की यात्रा करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन अनुमति नहीं मिली.
‘इंडिया’ का एक दल मणिपुर का करने जा रहा है दौरा
उन्होंने कहा कि इंडिया का एक दल मणिपुर का दौरा करने जा रहा है. यह अच्छा कदम होगा. उसे जाने दीजिए और खुद ही स्थिति देखने दीजिए, वहां लोगों से बातचीत करने दीजिए और उनका पक्ष सुनने दीजिए. मैंने केंद्र को पत्र लिखकर मुझे वहां जाने देने की अनुमति मांगी थी लेकिन मुझे अनुमति नहीं दी गई. इंडिया गठबंधन का एक दल मणिपुर की स्थिति समझने के लिए 29-30 जुलाई को मणिपुर की यात्रा करेगा. मणिपुर में पिछले करीब तीन महीने में जातीय हिंसा में 160 लोगों की जान चली गई है तथा सैंकड़ों अन्य घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
2060 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर भारत, इसके लिए कई चुनौतियों से पाना होगा पार