UP ByPolls 2024 Katehari Assembly constituency Exit Poll BJP Samajwadi Party
katehari By Election Exit Poll: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अब 23 नवंबर को वोटों की गिनती होनी है. मतगणना से पहले नौ सीटों के एग्जिट पोल सामने आए हैं. अलग-अलग एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा है. टाइम्स नाउ जेवीसी एग्जिट पोल में बीजेपी को 6 और सपा को तीन सीट मिलने का अनुमान है. वहीं मैटराइज के एग्जिट पोल में बीजेपी और उसकी सहयोगी आरएलडी 7 सीटों पर और सपा 2 सीटों का अनुमान है. उपचुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर कटेहरी में हुआ है.
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 में अम्बेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के लालजी वर्मा ने 93 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. इसके सपा ने लालजी वर्मा को लोकसभा चुनाव 2024 में अम्बेडकर नगर से चुनाव लड़ाया. लालजी वर्मा के सांसद चुने जाने के बाद कटेहरी सीट खाली थी. इस कारण से कटेहरी सीट पर उपचुनाव हुए. सपा ने कटेहरी से लालजी वर्मा की धर्मपत्नी शोभावती वर्मा चुनाव मैदान प्रत्याशी के रूप में उतारा था. शोभावती वर्मा का मुकाबला बीजेपी के धर्मराज निषाद से था, हालांकि बसपा ने यहां से अमित वर्मा को चुनाव लड़ाया.
सपा के हाथ से जाती दिख रही कटेहरी सीट
कटेहरी विधान सभा सीट पर दर्ज करने के लिए समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने खूब मेहनत की. यूपी 2022 विधानसभा और लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के बाद माना जा रहा था कि यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जाएगी, लेकिन एग्जिट पोल्स उम्मीद विपरीत जा रहे हैं. तमाम न्यूज एजेंसियों को ओर से दिखाए गए एग्जिट पोल में समाजवादी पार्टी के हाथ से कटेहरी सीट जाती दिखाई पड़ रही है. लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा चुनाव हारती नजर आ रही हैं, हालांकि यह सिर्फ एग्जिट पोल है. नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे, तब पता चलेगा जीत का ताज किसके सिर चढ़ता है.
लालजी वर्मा मौजूदा समय अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट से सांसद हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कटेहरी विधानसभा चुनाव सपा प्रत्याशी तौर पर 93 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने निषाद पार्टी के अवधेश कुमार वर्मा चुनाव में शिकस्त दी थी. लालजी वर्मा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर भारतीय जनता पार्टी के अवधेश कुमार द्विवेदी को महज 6287 मतों के अंतर से चुनाव में हराया था.
ये भी पढ़ें: खैर उपचुनाव में बीजेपी लगाएगी हैट्रिक या सपा पड़ेगी भारी? सियासी जानकारों की राय कर देगी हैरान