Bihar Crime News Murder of Mukhiya in Sitamarhi While He Was Going With Wife ANN
Sitamarhi Murder: सीतामढ़ी में बेखौफ बदमाशों ने एक मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बुधवार (20 नवंबर) की रात 8.30 से 9 बजे के बीच की है. मृतक मुखिया की पहचान मुन्ना मिश्रा (Munna Mishra) के रूप में हुई है. वे कन्हौली थाना क्षेत्र की कचोर पंचायत के मुखिया थे. पत्नी के साथ कार से गांव से सीतामढ़ी शहर स्थित आवास पर आ रहे थे. इसी दौरान रीगा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के समीप बदमाशों ने उनकी कार पर गोलियां बरसा दी. मौके पर ही मुखिया की मौत हो गई.
मुखिया मुन्ना मिश्रा को पांच गोली लगी है. हालांकि इस घटना में उनकी पत्नी बाल-बाल बच गईं. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया के परिजन और शुभचिंतक मौके पर पहुंचे. देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ जुट गई. परिजन मुन्ना मिश्रा को एक निजी नर्सिंग होम ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
कार पर पत्थर फेंका, धीरे होने पर की फायरिंग
बदमाश कितनी की संख्या में थे और कैसे आए थे इसके बारे में मुखिया की पत्नी से पूछताछ के बाद कुछ जानकारी मिल पाएगी. बताया गया कि बदमाशों ने पहले कार पर पत्थर फेंका और जब गाड़ी धीरे हुई तो फायरिंग करने लगे.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सदर डीएसपी समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. अभी हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सदर डीएसपी राम कृष्णा ने बताया कि शाम (बुधवार) पौने नौ बजे सूचना मिली कि मुखिया मुन्ना मिश्रा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. पांच राउंड गोली लगी है. उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. एफएसएल की टीम भी आ गई है. उनकी पत्नी अभी बोलने की स्थिति में नहीं हैं. क्या किसी गैंग का हाथ है इस पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी.
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: बिहार में आरिफ खान के घर पर चला बुलडोजर, SSP ने कह दिया- अपराधी सरेंडर करें नहीं तो…