Jehanabad News supervisor taking bribe in Bihar CDPO office goes Video viral ann
Bihar News: जहानाबाद जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला कुछ कागजात के साथ पैसा लेती दिख रही है. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मखदुमपुर सीडीपीओ कार्यालय का है और जो महिला पैसा ले रही है वह मखदुमपुर सीडीपीओ कार्यालय की सुपरवाइजर सावित्री कुमारी है.
दरअसल, जहानाबाद के मखदुमपुर के सीडीपीओ कार्यालय की सुपरवाइजर सावित्री कुमारी पर आरोप है कि सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं से पैसा की उगाही हर महीना करती है. जिसका एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही सीडीपीओ कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मच गया. हालांकि एबीपी न्यूज़ वायरल वीडियो का पुष्टी नहीं करता है.
पूरे इलाके में वायरल वीडियो की हो रही है चर्चा
वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि कुछ कागजात के साथ 500 की कई नोट सीडीपीओ कार्यालय मखदुमपुर में तैनात सुपरवाइजर सावित्री कुमारी को दिया जा रहा है और सावित्री कुमारी पैसों को गिन रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले में इसकी काफी चर्चा हो रही है. लोग जिला प्रशासन पर सवाल भी उठा रहे हैं. वहीं, इस मामले में पहचान नहीं बताने के शर्त पर एक आंगनवाड़ी सेविका ने बताया कि सुपरवाइजर पैसा वसूलकर अपने सीनियर को देती है.
मामले में एसडीओ ने क्या कहा?
इधर, इस वायरल वीडियो को लेकर जब जहानाबाद के एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा को जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है. वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है. उन्हें अगर कोई इस तरह का वीडियो प्राप्त होता है तो वे निश्चित तौर पर इसकी जांच कराएंगे. भ्रष्ट्राचार के सबूत मिलने पर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में विनर पर नीतीश सरकार मेहरबान, टीम पर हुई पैसों की बारिश