BJP leader attack on Gopal Rai says why not written letter to Delhi PWD minister ann | BJP नेता का गोपाल राय पर पलटवार, कहा
Delhi Air Pollution News: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय हमला बोला है. उनके अनुसार गोपाल राय जितनी बयानबाजी और लेटरबाजी कृत्रिम बारिश को लेकर कर रहे हैं, यदि उतने पत्र अपनी पार्टी की पंजाब सरकार को पराली जलने से रोकने के लिए लिखते तो दिल्ली एनसीआर की स्थिति बेहतर होती.
पंजाब सरकार को नहीं कर पाए तो कम से कम अपनी ही दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग को टूटी सड़कों के निर्माण को लेकर खत लिख देते तो आज दिल्ली वालों का दम नहीं घुट रहा होता.
कृत्रिम बारिश की लागत का अंदाजा है या नहीं?
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है की जिस कृत्रिम बरसात का राजनीतिक सपना गोपाल राय दिल्ली वालों को दिखाते हैं, वह बतायें क्या उनकी सरकार के पास इसकी कोई वैज्ञानिक फिजिबिलिटी रिपोर्ट है? क्या भारत में कहीं भी यह आज तक की गई है? इसकी लागत क्या है? क्या इसका कोई अंदाजा दिल्ली सरकार के पास है?
बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मंत्री गोपाल राय से पूछा है कि क्या वह जानते हैं की कृत्रिम बरसात से वातावरण में जो सिल्वर आयोडायड निकलता है, वो कितने खतरनाक होते हैं? साथ ही वह दिल्ली की मिट्टी को भी खराब कर सकता है
सबसे ज्यादा पराली की घटनाएं पंजाब में
उन्होंने कहा कि पंजाब में गत 3 दिन में ही 1,925 खेत जलने (पराली ) की नई घटनाएं हुईं हैं. इस वर्ष 15 सितंबर से आज तक 9,925 पराली जलने की घटनाएं हुई हैं. जबकि हरियाणा में 1,153 एवं यूपी में 3,308 घटना हुई हैं. यदि गोपाल राय अपनी पार्टी की पंजाब सरकार को पत्र लिखकर पराली जलने से रूकवा लेते तो आज दिल्ली क्या पूरे उत्तर भारत की स्थिति बहुत बेहतर होती.
बीजेपी नेता की गोपाल राय को सलाह
उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले चाहते हैं कि गोपाल राय कृत्रिम बारिश को लेकर पत्राचार का खेल छोड़ें. अब भी पंजाब सरकार और दिल्ली के लोकनिर्माण मंत्री से बात मनवा लें, तो प्रदूषण स्थिति काफी हद तक सुधर जाएगी.
Arvind Kejriwal: ‘जिसको भी टिकट दूंगा, दिल्ली के…’, अरविंद केजरीवाल का कार्यकर्ताओं से वादा