Akhilesh Yadav targetted anupriya patel said where is double engine government
Akhilesh Yadav News: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में अपना दल के कार्यकर्ता के घर में घुसकर शराब पीने और उसकी बेटी को उठाने की कोशिश करने की घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है. जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सांसद महोदया ये भूल गईं कि उनके अपने लोग ही सरकार का हिस्सा है.
सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- ‘जब अपने कार्यकर्ता पर बात आई तो भाजपा की माननीय मंत्री महोदया को ये पूछना पड़ गया कि ‘ज़ीरो टालरेंस की बात करनेवाली सरकार कहाँ है’ इन्हें तो ये पूछना चाहिए था कि ‘डबल इंजन की सरकार कहाँ है?’ वैसे ये शायद भूल गयीं की उनके अपने लोग भी सरकार का हिस्सा हैं.
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा कि अब देखना ये है कि यूपी की पुलिस और चिकित्सा व्यवस्था का भंडाफोड़ होने से इसका खामियाजा अधिकारी भुगतेंगे या कहीं मंत्री महोदया या उनके लोग ही इसके शिकार न हो जाएं. आज भाजपा की मंत्री महोदया स्वयं ही पूछ रही हैं… कोई है?
दरअसल ये मामला मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र का है जहां अपना दल के एक कार्यकर्ता के घर में घुसकर कुछ लोगों ने शराब पी और जब उसने इसका विरोध किया तो वो उसकी बेटी को जबरन खींचकर ले जाने लगे. आरोपियों ने विरोध करने पर माता-पिता की बुरी तरह पिटाई की और पिता का सिर फोड़ दिया. उन्होंने मां की भी पसलियां तोड़ डाली.
अनुप्रिया पटेल ने इस घटना पर भड़कते हुए कहा कि बुरे हालात है और इतनी शर्मनाक बात है कि हमारी पुलिस सो रही है. हमारे यूपी और केंद्र की सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम करती है. बहू बेटी के साथ हम किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. किसी तरह का अमर्यादित आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर इस मामले में दो घंटे में एक्शन नहीं हुआ तो ये मामला सीधा मुख्यमंत्री के पास जाएगा.