Fashion

Ram Gopal Yadav made a big claim If people vote according to their will SP will win all the seats | UP ByPolls 2024: रामगोपाल यादव का बड़ा दावा, कहा


UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है और लोग अपने घरों से मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं विपक्ष  की तरफ मतदान प्रभावित करने आरोप पुलिस-प्रशासन और सरकार पर लगाया जा रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने कहा है कि, प्रशासन हमारे लोगों के साथ ठीक नहीं कर रहा है. 

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि, जनता को अपने मन के अनुसार वोट डालने दिया जाएगा तो सारी विधानसभाएं समाजवादी पार्टी जीतेगी. आरोप लगाया कि, कुंदरकी में किसी को घर से ही नहीं निकलने दिया जा रहा है, इस तरह रामपुर में था. कहा कि, हर जो मर्यादाएं होनी चाहिये प्रशासन की वो भंग हो रही हैं. मैनपुरी के बूथ नंबर 251 पर हमारे लोगों को एजेंट नहीं बनने दिया जा रहा है. पुलिस मूकदर्शक बनी है. 

कहा कि, इस बात पर हम आ जाएं तो 70% जगह बीजेपी के बूथ एजेंट को मारकर भगा दें, लेकिन हम ये नहीं कर सकते हैं. हमारी लोकतंत्र में आस्था है. उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा, ये ओछी मानसिकता है और इसमें  अधिकारी भी बह जाते हैं.

सीएम योगी पर बोला बड़ा हमला
सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि, कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है, कानून व्यवस्था कैसे हो सकती है? कहा कि, जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री देशभर में अव्यवस्था पैदा करने के लिए कुख्यात हो गया हो, उस राज्य में कानून व्यवस्था कैसे अच्छी हो सकती है. सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे नारे पर कहा कि, उन्हीं के पार्टी के लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा, “ईमानदारी से भाजपा एक भी सीट नहीं जीत सकती. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. बंटवारे की नीतियों के चलते सभी लोग दुखी हैं. अशांति में नुकसान सभी का होता है. रुझान समाजवादी पार्टी के पक्ष में है. लगभग सभी सीटें हम जीतेंगे. महाराष्ट्र और झारखंड में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *