Rajasthan Deputy CM Diya Kumari meeting said roads of state made world class ANN
Diya Kumari News: बारिश के बाद अब ठंड आ गई है. जिसे लेकर सरकार सड़कों पर पूरा फोकस कर रही है. राजस्थान की डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को बैठक की है. इसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाना है.
इसके साथ ही डैमेज हुई सड़कों पर काम शुरू किया जाएगा. उन्होनें कहा कि अधिकारी यह तय कर लें कि अगले एक वर्ष में हम मौजूदा नॉन पैचेबल और परमानेंट टूटी सड़कों को ठीक करवाकर उन्हें विश्व स्तरीय बनायेंगे.
उन्होनें कहा कि यदि हम सबने मिलकर इस काम को शत प्रतिशत सफल कर दिया तो इससे आमजन को बहुत बड़ी सहूलियत होगी. दीया कुमारी ने कहा कि नीचे से लेकर ऊपर तक के सभी अधिकारी पूरा फोकस सड़कों की गुणवत्ता पर केद्रिंत करें. इसके लिए नियमित फिल्ड विजिट कर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें और यदि कहीं कमी पाई जाती है तो उस पर कठोर एक्शन लें.
कैसे करना होगा काम
उन्होंने कहा कि जब मैं स्वयं और उच्च अधिकारी फिल्ड में जा सकते हैं तो अन्य अधिकारी फिल्ड में क्यों नहीं जा रहे हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारियों को नियमित फिल्ड विजिट करना होगा. इसके साथ ही साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. बजट घोषणाओं, एनएचएआई, आरएसआरडीसी, आरएसएचए, सीआरआईएफ सहित विभिन्न प्रोजेक्ट्स की गति बढ़ाने और कार्यों को समय पर पूरा करवाने के निर्देश दिए.
डिप्टी सीएम ने कहा कि यदि इंटर डिपार्टमेंटल मुद्दों की वजह से प्रोजेक्टस को पूरा करने में समय लग रहा है तो विभाग के संबंधित अधिकारी अन्य विभागों के साथ नियमित वार्ता करके उन प्रकरणों का निस्तारण करवाएं ताकि आमजन को प्रोजेक्टस का समय पर लाभ मिल सके.
सेवा ऐप पर किया फोकस
उपमुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी सेवा ऐप लॉन्चिंग के बाद सड़कों की गुणवत्ता में हुए सुधार की सराहना करते हुए कहा कि हमें इस ऐप को शत प्रतिशत रूप से प्रभावी बनाना है. गौरतलब है कि इस ऐप पर निरीक्षण करने वाले अधिकारी सड़क की गुणवत्ता खराब पाई जाने पर उस की रियल टाइम फोटो अपलोड करते हैं और संवेदकों को सुधार के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुधार करके सुधारे गए काम की फोटो अपलोड करनी होती है.