Anju In Pakistan Becomes Fatima Husband Arvind Kumar Said That He Will Not Accept Anju
Anju In Pakistan: राजस्थान से पाकिस्तान अपने दोस्त नसरुल्ला से मिलने गई दो बच्चों की मां अंजू इन दिनों सुर्खियों का केंद्र बनी हुई है. अंजू को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. जानकारी के मुताबिक अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाकर अपने दोस्त नसरुल्लाह से मंगलवार (25 जुलाई) को निकाह कर लिया है इस बीच अंजू के पति अरविंद कुमार का बयान सामने आया है. अरविंद का कहना है कि मेरी तरफ से, उसने साबित कर दिया है कि उसने निकाह कर लिया है.
अरविंद कुमार ने कहा कि वह मुझसे तलाक मांग रही है. वह कहती है कि उसने इसके लिए दिल्ली में दस्तावेज जमा कर दिए हैं, लेकिन मैं वहां नहीं गया. अरविंद ने बताया कि वह अंजू को स्वीकार नहीं करेगा. जब तक मेरी बेटी मुझसे ऐसा करने के लिए नहीं कहती, मैं उसे वापस नहीं लूंगा. साथ ही मैं अपनी तरफ से भी तलाक के लिए आवेदन करूंगा.
अरविंद से हुई थी अंजू की शादी
भारत से पाकिस्तान गई अंजू का इस्लाम धर्म अपनाकर नाम फातिमा हो गया है. ग्वालियर की रहने वाली अंजू की शादी अरविंद से हुई थी. दोनों राजस्थान में रहते थे. अंजू और अरविंद की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है. अंजू वाघा अटारी सीमा के जरिए भारत से वैध तरीके से पाकिस्तान अपने 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने नसरुल्ला से मिलने गई है. जहां उसने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचा ली है. दस्तावेज के मुताबिक, अंजू को केवल अपर दीर जिले के लिए 30 दिन का वीजा मंजूर करने का फैसला किया गया है.
खुशी- खुशी अपनाया है इस्लाम धर्म
कुछ दिन पहले अंजू का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उसने बताया कि वह पाकिस्तान कानूनी तौर पर गई है. वह वहां सुरक्षित है. साथ ही उन्होंने सभी मीडियाकर्मियों से अनुरोध किया था कि उनके परिवार और रिश्तेदारों का परेशान न किया जाए. अंजू का इस्लाम धर्म कबूल करने के बाद उसकी एफिडेविट की फोटो सामने आई थी. जिसमें लिखा था कि उसने खुशी-खुशी इस्लाम धर्म अपनाया है. उस पर इसके लिए किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. भारतीय महिला ने अदालत को बताया कि वह स्वेच्छा से पाकिस्तान आई है और यहां बहुत खुश है.
ये भी पढ़ें-