Fashion

Delhi Meerut Expressway Clash Between Toll Workers vs Bouncers Meerut Police Arrest ann


Meerut News Today: मेरठ में दिल्ली मेरठ एसक्प्रेस-वे के काशी टोल प्लाजा पर पर बिना टोल दिए गाड़ियां निकालने को लेकर जमकर बवाल हुआ. मामला इतना बढ़ गया कि काशी टोल के टोलकर्मी और बाउंसर आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. 

ये विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस इस मामले में तीन बाउंसर को पकड़कर थाने ले आई. थाने में भी विवाद चलता रहा. मामला मेरठ के परतापुर थाना इलाके के काशी टोल प्लाजा का है. गुरूग्राम में गौरव लांगवान का सेंस पाइप पर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से सिक्योरिटी एजेंसी उपलब्ध कराने की एजेंसी है. एक फॉरच्यूनर कार और दो स्कॉर्पियो लेकर बाउंसर उत्तराखंड जा रहे थे. 

ये है पूरा मामला
इसी दौरान एक बाउंसर कार से उतरा और कथित तौर पर दबंगई दिखानी शुरू कर दी. उसने लेन 6 का बैरियर उठाकर जबरदस्ती कार निकालने की कोशिश की. आरोप है कि जब टोल कर्मियों ने रोका तो बाकी बाउंसर उतरकर आ गए और टोलकर्मियों को पीटना शुरू कर दिया. दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और बाउंसरों को थाने ले आई. आरोप है कि बाउंसरों ने दबंगई दिखाते हुए टोल बैरियर उठाकर जबरन तीन गाड़ियों को ले जाने की कोशिश की. 

टोलकर्मियों ने मोबाइल से मारपीट की वीडियो भी बना ली और परतापुर थाने को घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों गाड़ियों समेत बाउंसरों को थाने ले आई. जब पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने को को कहा, तब जाकर बाउंसरों दबंगई रुकी.
 
परतापुर थाना पुलिस ने मामले की जांच के लिए वीडियो की जांच की तो उसमें बाउंसर दबंगई और मारपीट करते दिखाई दे रहें हैं. बाउंसरों ने भी आरोप लगाया कि पहले टोलकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की. इसके बाद बाउंसरों ने भी पुलिस को एक वीडियो सौंपी.

इस टोल पर अक्सर होता है विवाद
मेरठ में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर अक्सर टोल को लेकर विवाद होता रहता है. ये इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है, कुछ महीने पहले भी टोल बैरियर तोड़कर एक कार सवार ने टोल कर्मी को काफी दूर तक घसीटा था. इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

इसके अलावा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे टोल पर कई बार हंगामा और मारपीट हो चुकी है. अक्सर टोल को लेकर यहां हंगामा हो जाता है. कई घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो चुकी हैं और पुलिस उन पर सख्त एक्शन ले चुकी है.

तीन बाउंसर के खिलाफ केस दर्ज
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हुए इस मामले को लेकर पुलिस भी गंभीर नजर आई. पुलिस ने टोलकर्मियों की तहरीर पर तीन बाउंसर प्रदीप, अनूप और मोहित को हिरासत में ले लिया. 

मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि टोल दिए बना गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने तीन बाउंसर के खिलाफ एनसीआर लिखी है. मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली गई है.

ये भी पढ़ें: UP Politics: मंच पर जगह न मिलने पर भड़के 2 BJP विधायक, अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *