Delhi to get driverless metro soon Atishi Marlena on Phase 4 expansion of DMRC know route ANN
Delhi News: दिल्ली की सीएम आतिशी ने मंगलवार को मुकुंदपुर डिपो में मेट्रो फेज-IV के लिए आई ट्रेन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नई चालक-रहित ट्रेन अगले कुछ महीनों में मेजेंटा लाइन में शामिल की जाएगी.
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी अपने एक्स(ट्विटर) हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा, “मेट्रो दिल्ली की लाइफ़लाइन है. दिल्ली में पिछले 10 साल में बहुत से इलाक़ों को मेट्रो से जोड़ा गया है और चौथे फ़ेज़ के तहत बहुत जल्द नए इलाक़े भी जुड़ जाएंगे. मेट्रो को लेकर हुए इस शानदार काम के लिए मैं दिल्ली सरकार और सभी दिल्लीवासियों को बधाई देता हूं.”
सीएम आतिशी ने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में युद्धस्तर पर मेट्रो नेटवर्क का विस्तार हुआ है. इस दिशा में 1998 से 2014 तक मात्र 193 किलोमीटर मेट्रो की लाइन बनी, 2014 से 2024 में 200 किलोमीटर मेट्रो की नई लाइनें बनी.
उन्होंने साझा किया कि, 2014 तक दिल्ली मेट्रो में केवल 143 स्टेशन थे, आज दिल्ली मेट्रो में 288 स्टेशन हैं; रोजाना 60 लाख यात्री मेट्रो में सफर करते हैं और मेट्रो के विस्तार से दिल्ली की आर्थिक तरक्की को भी विस्तार मिला है. साथ ही दिल्ली मेट्रो ने 6.3 लाख टन ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन कम किया है और आज पूरे विश्व में प्रदूषण को कम करने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में विख्यात है.
सीएम आतिशी ने कहा, “दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार युद्धस्तर पर चल रहा है. पिछले 10 सालों में दिल्ली में फ्लाइओवरों, सड़कों का,बसों का युद्धस्तर पर विस्तार हुआ है. दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में एक बहुत बड़ा काम दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के विस्तार का हुआ है.”
उन्होंने कहा, “वर्तमान में 86 किमी के मेट्रो के फेज-IV का काम चल रहा है. इसके अंतर्गत तीन लाइनें अभी निर्माणधीन है. जिसमें जनकपुरी वेस्ट से रामकृष्ण आश्रम, मजलिस पार्क से मौजपुर और एयरोसिटी से तुगलकाबाद की लाइनें शामिल है. इसके अलावा इसमें लाजपत नगर से साकेत और इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक लाइनें भी शामिल होंगी और जल्द इनपर भी काम शुरू होगा”.
सीएम आतिशी ने आज सुबह मुकुंदपुर मेट्रो डिपो का दौरा भी किया था. इस विषय में साझा करते हुए उन्होंने कहा, “दिल्ली मेट्रो के फेज-IV के विस्तार के तहत आई नई मेट्रो ट्रेन आई है. आज सुबह मैंने मुकुंदपुर डिपो में इसका निरीक्षण किया. ये ट्रेन वर्ल्ड क्लास है और चालक-रहित है और 3-4 महीने में ग्राउंड पर उतरना शुरू हो जायेंगी.दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मेट्रो ट्रेनें मानी जाती है.”
इस बाबत अपने एक्स(ट्विटर) हैंडल से साझा करते हुए सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लिए गर्व का पल है. मेट्रो के फेज-4 के तहत छह कोच वाली पहली ट्रेन मुकुंदपुर डिपो पहुंच गई है. आज मुझे इस अत्याधुनिक चालक-रहित ट्रेन का निरीक्षण करने का मौका मिला, जो जल्द ही मैजेंटा लाइन का हिस्सा बनेगी. यह एक बार फिर साबित करता है कि दिल्ली मेट्रो भारत की इकलौती मेट्रो है जो ड्राइवरलेस तकनीक का इस्तेमाल कर रही है.
आतिशी ने कहा कि 1998 में दिल्ली में मेट्रो का काम शुरू हुआ और तब से लेकर 2014 तक मात्र 193 किमी की लाइनें बिछाई गई, जिसमें 143 स्टेशन थे. लेकिन AAP सरकार बनने के बाद से मेट्रो का जितना विस्तार 1998 से 2014 के बीच 16 सालों में हुआ उससे ज़्यादा विस्तार पिछले 10 सालों में AAP सरकार में हुआ है.
सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के इस विस्तार से दिल्ली की आर्थिक तरक्की को भी गति मिलती है. मेट्रो के ज़रिए लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में कम समय लगता है. साथ ही इससे प्रदूषण कम करने में भी मदद मिली है. दिल्ली मेट्रो ने 6.3 लाख टन ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन की कम किया है, इस कारण दिल्ली मेट्रो को पूरे विश्व में प्रदूषण को कम करने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में देखा जाता है.