Fashion

total 78 lakh 67 thousand 17 passengers traveled by Delhi metro ANN


Delhi News: दिल्ली मेट्रो सिर्फ एक सार्वजनिक परिवहन सेवा ही नहीं बल्कि दिल्ली के लोगों की लाइफलाइन बन चुकी है. आज अगर लोगों को दिल्ली के अंदर एक-जगह से दूसरी जगह जाना होता है तो वे यात्रा के लिए पहले विकल्प के रूप में मेट्रो का चुनाव करते हैं. यही वजह है कि दिल्ली मेट्रो ने एक दिन में अपने पिछले सर्वाधिक यात्रियों की यात्रा के रिकॉर्ड को तोड़ कर एक बार फिर से एक दिन में सर्वाधिक ‘पैसेंजर जर्नी’ का रिकॉर्ड बनाया है. 

 मेट्रो बनी लोगों की पहली पसंद

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के मुताबिक सोमवार 18 नवंबर के दिन मेट्रो के सभी रूट को मिलाकर कुल 78 लाख 67 हजार 17 यात्रियों ने मेट्रो से सफर किया, जो कि अब तक के मेट्रो इतिहास में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 20 अगस्त 2024 को मेट्रो ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 77 लाख 49 हजार 682 दर्ज की गई थी. लेकिन सोमवार को मेट्रो ने अपने उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.

खास बात यह है कि शीर्ष 25 सर्वाधिक यात्री रिकॉर्ड को दिल्ली मेट्रो ने इसी साल बनाया है और वह भी अगस्त 2024 से लेकर 18 नवंबर 2024 के बीच. इनमें 23 अगस्त जिस दिन सबसे कम यात्रियों ने मेट्रो में यात्रा की उसकी भी संख्या लगभग 73 लाख के करीब रही.

इस वजह वजह से बढ़ रही यात्रियों की संख्या

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अगस्त से लेकर अब तक अपने यात्री यात्रा रिकॉर्ड को कई बार तोड़ा है, जो यह दर्शाता है कि लोग पर्यावरण अनुकूल सिस्टम को अपना रहे हैं. मेट्रो की लोकप्रियता बढ़ने से न केवल यातायात की समस्या कम होती है, बल्कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण में भी कमी आती है, जिससे शहर और उसके आसपास की हवा की गुणवत्ता में सुधार होता है.

मेट्रो में बढ़ी यात्रियों की संख्या ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन है और आरामदेह और सुगम यात्रा का इससे बेहतर विकल्प दिल्ली वासियों को नहीं मिल सकता है, वहीं इससे दिल्ली के पर्यावरण को बचाने में भी काफी मदद मिलती है, क्योंकि जितने ज्यादा लोग अपने निजी वाहनों को छोड़ कर मेट्रो से सफर करते हैं, उतना ही कम कार्बन उत्सर्जन दिल्ली के वातावरण में होता है.

यात्री सुविधा में हुआ इजाफा

वहीं, डीएमआरसी ने हाल के दिनों में यात्रियों के लिए कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है, जिससे वे कभी भी, कहीं से भी अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं और स्टेशन पर लाइन में खड़े होने से बच सकते हैं. इसके अलावा, आईआरसीटीसी, एनसीआरटीसी, आईटीपीओ आदि संगठनों के साथ समझौते से यात्रियों को मेट्रो से यात्रा करने के साथ-साथ अन्य यातायात विकल्पों का भी लाभ मिल सकता है.

दयाल ने कहा कि, डीएमआरसी दुनिया की पहली मेट्रो है जिसे संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण स्थायित्व के लिए कार्बन क्रेडिट के लिए पंजीकृत किया गया है. डीएमआरसी यात्री सुरक्षा और आराम को प्राथमिकता देते हुए दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए काम करती रहेगी.

इसे भी पढ़ें: ‘बम की धमकियों से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार करें’, दिल्ली HC का सरकार को निर्देश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *