Maharashtra Assembly Election 2024 Sanjay Nirupam Shiv Sena Attack on MVA Congress Rahul Gandhi
Maharashtra Election 2024 News: महाराष्ट्र चुनावी जंग के लिए तैयार है. राजनीतिक रण में सियासी पार्टियों के योद्धा मुकाबले के लिए खड़े हैं. विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार (18 नवंबर) को शाम पांच बजे थम गया. इस बीच शिवसेना के उम्मीदवार और पूर्व राज्यसभा सांसद संजय निरुपम ने मीडिया से बातचीत करते हुए महायुति सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही महाविकास अघाड़ी के घटक दलों को निशाने पर भी लिया.
संजय निरुपम ने कहा, ”महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. लोगों के कल्याण के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई गई हैं और इनको जमीन पर लागू किया गया है. इसमें लाड़ली बहना योजना और लाडला भाई योजना है. किसानों, मजदूरों, नौजवानों और समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू की गई हैं.”
मुंबई में जो विकास हो रहा है, वो सभी को दिख रहा- संजय निरूपम
उन्होंने आगे कहा, ”पूरी मुंबई में जो विकास हो रहा है, वो सभी को दिख रहा है. विकास की ये धारा बहती रहे और लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं जारी रहे, इसलिए जरूरी है कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार आए. पिछले 15-20 दिनों से बहुत प्रचार किया है और लोगों तक पहुंचने की कोशिश की है.”
संजय निरूपम का राहुल गांधी पर हमला
जब उनसे पूछा गया कि मुंबई में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा. इस सवाल पर संजय निरुपम ने कहा, ”वो विपक्ष में हैं और उनका काम निशाना साधने का है. लेकिन उनको यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि झूठ नहीं बोला जाए और गलत नैरेटिव नहीं फैलाया जाना चाहिए. लोकसभा चुनाव के समय संविधान बदलने और आरक्षण को खत्म करने का दुष्प्रचार किया गया था. उससे लोग बहकावे में आ गए थे, जिससे नुकसान भी हुआ था.”
वो लोग बहुत झूठ बोलते हैं- संजय निरूपम
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”महाराष्ट्र के समझदार मतदाताओं से हमने अपील की कि वो उनके दुष्प्रचार में नहीं आएं. वो लोग बहुत झूठ बोलते हैं.” बता दें कि चुनावी राज्य महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों का प्रचार सोमवार शाम 5 बजे थम गया. प्रदेश में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा, वहीं चुनाव परिणाम 23 नवंबर को सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें:
मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP-RSS पर साधा निशाना तो रामदास अठावले बोले, ‘समाज में फूट डालने…’