Sanjay Raut Claims Many BJP Leaders Will Be Jailed if MVA Wins Maharashtra Assembly Election 2024
Sanjay Raut on Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए महायुति और महाविकास अघाड़ी, दोनों ही गठबंधन के बीच सियासी रार तेज है. इस बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के सीनियर नेता संजय राउत का बड़ा बयान आया है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि कइयों के जेल जाने का समय आ रहा है.
दरअसल, रविवार (17 नवंबर) को संजय राउत मानखुर्द शिवाजीनगर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अबू आसिम आजमी के लिए प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “हमारी सरकार आने के बाद किसे जेल जाना है, हम उसकी लिस्ट तैयार कर चुके हैं.”
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार से पीएम गायब हैं. वहीं, अभ यहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एंट्री हो चुकी है.
संजय राउत ने योगी आदित्यनाथ पर दिया था विवादित बयान
वहीं, संजय राउत ने बीजेपी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर आपत्ति जताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, “एक जोकर यूपी से आता है और हमारे भगवा वस्त्रों का अपमान करता है. योगी महाराष्ट्र में आकर बोलते हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे या फिर एक हैं तो सेफ हैं. यहां आना बंद कर दीजिएग, हमारा महाराष्ट्र सुरक्षित है.”
इसी के साथ संजय राउत ने महाराष्ट्र की जनता से अपील की महाविकास अघाड़ी को सत्ता में वापस लाएं. इतना ही नहीं, राउत ने उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने की भी बात की. उन्होंने जनसभा में कहा, “23 नवंबर को एमवीए को सत्ता में लाओ और तीन दिन बाद उद्धव ठाकरे की सरकार बनाओ.” जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: शरद पवार की पत्नी को टेक्सटाइल पार्क के एंट्री गेट पर रोका गया, अजित पवार की पत्नी हैं अध्यक्ष