Aaj Ka Mausam 18 November 2024 IMD Alert For Severe Cold in Bihar Patna Motihari Madhubani ANN
Bihar Weather News: बिहार में पछुआ हवा के प्रवाह के कारण अब मौसम धीरे-धीरे बदलने लगा है. ठंड का असर दिखने लगा है. कई जिलों के तापमान गिर रहे हैं. उत्तर बिहार में ठंड का असर ज्यादा देखा जा रहा है. आज सोमवार (18 नवंबर) को राज्य में उत्तर बिहार के 15 जिलों में घना कुहासा छाया रहेगा. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
इन 15 जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार शामिल है. इन जिलों में सुबह के समय और रात में अधिक कुहासा छाया रहेगा. इसके साथ ही इन जिलों के तापमान में भी हल्की गिरावट के संकेत हैं.
बिहार में अभी कैसा रहेगा मौसम? (Weather in Bihar)
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. उत्तर बिहार में कहीं-कहीं 12 और 13 डिग्री तक न्यूनतम तापमान रह रहा है. रविवार को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में सबसे कम तापमान मोतिहारी और मधुबनी का रहा. यहां न्यूनतम पारा 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
पटना में 18.02 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान
राजधानी पटना के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान 18.02 डिग्री सेल्सियस रहा. दूसरी ओर अधिकतम तापमान भी अब राज्य में 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. रविवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक तापमान बक्सर में 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार चार-पांच दिनों से राज्य में पछुआ हवा चल रही है, लेकिन गति धीमी है. हवा के प्रवाह में जब तेजी आएगी तो ठंड में भी बढ़ोतरी होगी. अभी हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी शुरू नहीं हुई हुई है. उन क्षेत्रों में बर्फबारी होती है तो बिहार में भी ठंड का असर दिखने लगेगा.
यह भी पढ़ें- NMCH में मरीज की आंख निकालने के मामले में 2 नर्स सस्पेंड, क्यों लिया गया ये एक्शन? जानें