Fashion

Maharashtra election 2024 uddhav thackeray takes a jibe at pm modi over his election slogan


Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में बीजेपी नेता ‘बंटेगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का नारा अपनी हर रैली में लगाते नजर आ रहे हैं तो पार्टी ‘वोट जिहाद’ के भी आरोप लगा रही है. अब इस पर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला करते हुए कहा कि वह इसलिए ऐसा नारा दे रहे हैं क्योंकि उनको पता है कि उनका कोई दूसरा प्रतिद्वंद्वी आ गया तो वह सेफ नहीं रहेंगे.

उद्धव ठाकरे ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ”इस नारे का क्या मतलब है. इससे लोगों के जीवन में क्या राहत आएगी? मोदी जी के लिए ‘एक है तो सेफ हैं’ इसलिए है क्योंकि वह अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं चाहते हैं. वह एक हैं, तभी सेफ हैं. दूसरा प्रतिद्वंद्वी आएगा तो सेफ नहीं रहेंगे. कोई पीएम बनने की इच्छा रखेगा तो पीएम मोदी सेफ नहीं रहेंगे.”

बीजेपी की स्थिति फटने वाली हो गई – उद्धव ठाकरे

बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर उद्धव ने कहा, ”मैं चीफ मिनिस्टर था तो महाराष्ट्र में कितने लोग कट गए. मैं ढाई साल सीएम था. दिल्ली जल रही थी लेकिन महाराष्ट्र में एक पत्थर नहीं उठा. महाराष्ट्र तो शांत था. वो जहां बैठे हैं वहां का मामला बंटेगे तो कटेंगे का है. लेकिन अब उनकी फटेंगे वाली हो गई है.” 2019 में विधानसभा का चुनाव बीजेपी और अविभाजित शिवसेना ने साथ लड़ा था लेकिन चुनाव बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए थे.

विपक्ष लगातार बीजेपी के नारों को लेकर उस पर हमला कर रहा है लेकिन पिछले दिनों एबीपी न्यूज से बातचीत में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी के नारे का बचाव करते हुए कहा था कि ”एक हैं तो सेफ हैं’ में कुछ गलत नहीं है. जब भी भारत में लोग जातियों और प्रांतों में बंटे तो देश के टुकड़े हुए. इस नारे पर आपत्ति करने वालों की अकल पर मुझे तरस आता है.”

ये भी पढ़ें- ‘अश्लील इशारे किए, मुझ पर थूका गया…’, नवनीत राणा ने बताया जनसभा में क्या-क्या हुआ?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *