News

Tribals are being misled and forced to change their religion Says Vice President Jagdeep Dhankhar


Vice President On tribals: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार (16 नवंबर) को कहा कि आदिवासियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने की दुर्भावनापूर्ण कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘आदिवासियों से मीठी-मीठी बातें करके, शुभचिंतक होने का दिखावा करके, लालच देकर उनकी आस्था बदलने की कोशिश की जा रही है. मैं इसे दुर्भावनापूर्ण प्रयास मानता हूं.’’ 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘‘मैं देश में एक व्यवस्थित, षड्यंत्रकारी और प्रलोभन देने की प्रक्रिया देख रहा हूं जिस पर नियंत्रण लगाने की जरूरत है.’’ धनखड़ उदयपुर में वनवासी कल्याण आश्रम विद्यालय परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान होना चाहिए. 

‘द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना आदिवासी गौरव का प्रतीक’ 

उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमारी सांस्कृतिक विरासत हमारी नींव है. जब नींव हिल जाती है, तो कोई भी इमारत सुरक्षित नहीं रहती.’’ धनखड़ ने कहा कि आज भारत बदल रहा है और सही लोगों को भारत में जगह मिल रही है. उन्होंने कहा, ‘‘द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना आदिवासी गौरव का प्रतीक है. मुर्मू राष्ट्रपति हैं, एक किसान का बेटा उपराष्ट्रपति है और प्रधानमंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं.’’ 

‘भगवान बिरसा मुंडा ने देश की आजादी के लिए जो किया वो अकल्पनीय’

उपराष्ट्रपति ने कहा, “प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में भी ऐसा ही संतुलन है. बिरसा मुंडा के बारे में धनखड़ ने कहा, ‘‘भगवान बिरसा मुंडा ने देश की आजादी के लिए, जनजाति के लिए, मिट्टी के लिए जो किया वह अकल्पनीय है.’’

‘भारत में सही लोगों की हो रही पहचान’

उन्होंने युवाओं से शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह करते हुए कहा, “मैं आपसे, खासकर लड़कों और लड़कियों से कहूंगा कि वे शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें. आपके सामने कोई सीमा नहीं है. आज भारत बदल रहा है. भारत में सही लोगों को पहचाना जा रहा है.”

यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को क्यों CM बनवाना चाहते हैं जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष? बता दी वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *