News

Maharashtra Elections 2024 Uddhav Thackeray Targeted PM Modi Slogan Ek Hain To Safe Hain


Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बयानों के बाण छोड़े जा रहे हैं और नए-नए नारे भी इस चुनावी समर में सुनने को मिल रहे हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हैं तो सेफ हैं का नारा दिया, जिसको लेकर विपक्षी दल हमलावर हैं. ताजा घटनाक्रम में शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे ने इसके पीछे वजह बताई कि आखिर पीएम मोदी ने ऐसा नारा क्यों दिया?

इंडिया टुडे के पत्रकार राजदीप सरदेसाई के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा, “एक हैं तो सेफ है वो मोदी के लिए है. वो अपना कोई विरोधी नहीं चाहते हैं. एक हैं तभी वो सेफ हैं. अगर कोई दूसरा विरोधी आ गया तो वो सेफ नहीं रहेंगे. अगर कोई दूसरा शख्स प्रधानमंत्री बनने की इच्छा व्यक्त करेगा तो मोदी सेफ नहीं रहेंगे. इसीलिए उनका नारा एक हैं तो सेफ का है.”

बंटेगे तो कटेंगे का भी उद्धव ठाकरे ने बताया मतलब

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे बंटेगे तो कटेंगे पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “इस नारे का मतलब क्या है? कौन बटेगा और कौन कटेगा? मैं मुख्यमंत्री था उस समय कितने लोग काटे गए, ये कोई मुझे बताए. उस समय दिल्ली जल रही थी लेकिन महाराष्ट्र में एक भी पत्थर नहीं उठा था. ये लोग जहां बैठे हैं वहीं पर ये बंटेगे, कटेंगे और फटेंगे का मामला है. उनकी स्थिति अब ऐसी हो गई कि अब फटेंगे.”

पूर्व सीएम ने कहा कि उनके (बीजेपी) पास बात करने के लिए कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है, इसलिए वे इसका सहारा ले रहे हैं. वे महाराष्ट्र चुनाव में पाकिस्तान के बारे में बात कर रहे हैं. ये मुद्दे अप्रासंगिक हैं.

हिंदुत्व को लेकर क्या बोले उद्धव ठाकरे?

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मेरे पिता जी कहा करते थे कि जब भी चुनाव आए तो प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री को किसी एक पार्टी का प्रचार करने नहीं आना चाहिए. आप शपथ लीजिए कि आप देश के प्रधानमंत्री हैं, किसी पार्टी के प्रधानमंत्री नहीं. अगर वो प्रधानमंत्री हैं तो देश की देखभाल करना उनका काम है.’ उन्होंने अमित शाह के बयान पर कहा कि मैंने भी अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली कहा था. जब मैं उनके साथ था तो मैं कौन था? मैंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है, मैंने न हिंदुत्व छोड़ा है और न ही छोड़ूंगा.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: ‘राहुल बाबा खटाखट वादे करके फटाफट निकल जाते हैं विदेश’, अमित शाह ने साधा कांग्रेस पर निशाना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *