Fashion

Lok Sabha Elections 2024 In India Deepender Singh Hooda Strategy Started Shrinking The BJP-INLD Nexus In Haryana


Haryana News: कांग्रेस, बीजेपी, जेजेपी और आम आदमी पार्टी सभी राजनीतिक लोकसभा चुनाव की तैयारियों में बड़े जोर-शोर से जुटे हुए हैं. एक तरफ जहां बीजेपी एक बार फिर सत्ता पाने की जुगत में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उसे अंदरूनी चोट पहुंचाने में लगी है. एक के बाद एक लगातार बीजेपी को झटके दिए जा रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानों हुड्डा की रणनीति अब काम कर रही है. हुड्डा की इस रणनीति के सामने बीजेपी का कुनबा अब सिमटता चला जा रहा है और कांग्रेस का कुनबा अब लगातार बढ़ता चला जा रहा है.

बीजेपी-इनेलो को लगातार लग रहे झटके

बाप-बेटे यानि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा की जोड़ी जहां एक तरफ हर मोर्चे पर बीजेपी को घेरती हुई नजर आती है. वहीं अब हुड्डा बीजेपी और इनेलो के पाले में ऐसा पासा फेक रहे है. जिससे उनके प्यादे अब कांग्रेस के पास खुद चले आ रहे है. खास रणनीति के फेर में फंसी बीजेपी और इनेलो जहां अपनों से ही मात खा रही है. दीपेंद्र हुड्डा के दिल्ली निवास पर एक बार फिर बड़ी संख्या में बीजेपी और इनेलो के नेता पहुंचे. उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन की. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अपने आपको मजबूत करने के लिए लगातार कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ों अभियान और जनसभाएं कर जनता के बीच अपना जनाधार तैयार कर अपने आपको मजबूत कर रही है.

ये नेता कांग्रेस में हुए शामिल

यमुनानगर के BSP के पूर्व जिलाध्यक्ष मांगरु प्रसाद, BSP के पूर्व ज़िलाध्यक्ष विजयपाल सिंह, दो बार के पार्षद रामशंकर राम समेत BSP की प्रदेश यमुनानगर के कई सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की. इसके अलावा हल्का पानीपत ग्रामीण के BJP से पूर्व पार्षद राम रतन अग्रवाल, प्रीतम गुर्जर व मेनपाल चौहान, हरियाणा मजदूर संघ ने प्रदेश अध्यक्ष विक्रम चौहान के नेतृत्व में संगठन का कांग्रेस पार्टी में विलय किया गया. इनकें अलावा भी BJP, INLD के अनेकों नेता, कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. जिनमें  विजयपाल सिंह (पूर्व सेक्रेटरी, BSP हरियाणा और पूर्व जिला अध्यक्ष, BSP), मांगरु प्रसाद (BSP अध्यक्ष, यमुनानगर), रामाशंकर राम (दो बार के पूर्व पार्षद एवं जिला अध्यक्ष पूर्वांचल सभा), अनिल तिवारी (BSP, उपाध्यक्ष, यमुनानगर), राम रत्न अग्रवाल (पूर्व MC, पानीपत शहर), कांशी राम (BSP, सेक्टर अध्यक्ष, यमुनानगर), राज किशोर कुशवाह (कार्यकारिणी सदस्य, BJP), अनिल कुमार (सेक्टर अध्यक्ष, BJP), जितेंद्र (BSP, सेक्टर अध्यक्ष), राजेंद्र(BSP, सेक्टर अध्यक्ष), राकेश कुमार (INLD), प्रवीण कुमार (INLD), हिमांशु शर्मा (INLD), प्रकाश सिंह (INLD), जगजीवन राम (BJP), सुरेंद्र पुनिया काबरेल आदमपुर (रिटायर फूड सेफ्टी ऑफिसर), विक्रम चौहान तौशाम (प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा मजदूर संघ), मनोज कुंडू पानीपत (प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष, हरियाणा मजदूर संघ), महाबीर फतेहाबाद (प्रदेश उपाध्यक्ष, हरियाणा मजदूर संघ), राजबीर कश्यप पानीपत (प्रदेश उतर जोन अध्यक्ष, हरियाणा मजदूर संघ), प्रदीप कापडौ हिसार (प्रदेश कोषाध्यक्ष, हरियाणा मजदूर संघ), रोहतास बडगुजर सोहना (प्रदेश मीडिया प्रभारी, हरियाणा मजदूर संघ), विजय गौस्वामी सिरसा (प्रदेश मुख्य सलाहकार, हरियाणा मजदूर संघ), अजीत नारनौंद (प्रदेश सह सचिव, हरियाणा मजदूर संघ), अंजली पांचाल पानीपत (महा सचिव महिला विंग, हरियाणा मजदूर संघ), मिनाक्षी अरोड़ा पानीपत (कार्यकारिणी अध्यक्ष महिला विंग, हरियाणा मजदूर संघ) के कई सक्रिय और कार्यकत्ता कांग्रेस में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: ED Raid in Haryana: कांग्रेस विधायक पर ईडी ने कसा शिकंजा तो सामने आए अभय चौटाला, बोले- ‘कांग्रेस राज में इन्होंने…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *