Fashion

dead body one Eye missing in Patna NMCH family members create ruckus ann


Dead Body One Eye Missing In Patna NMCH: बिहार की राजधानी पटना के एनएमसीएच अस्पताल से शनिवार को एक नया कारनामा सामने आया है, जहां मृतक के डेड बॉडी से एक आंख गायब होग गई. गोली लगा युवक बीते गुरुवार को अस्पताल में आया था. घायल युवक का इलाज करवाने परिजन उसे लाए थे. परिजनों का डॉक्टर पर आरोप है कि पेट में गोली लगी थी, तो आंख कैसे गायब हो गई. 

अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था फंटूस

पटना के बड़े अस्पतालों में से एक एनएमसीएच में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल नालंदा हिलसा के रहने वाले फंटूस नाम के व्यक्ति को गोली लगी और एनएमसीएच अस्पताल में 14 नवंबर गुरुवार को उसे लाया गया था, जहां उस व्यक्ति का अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. वहीं इलाज के दौरान उसे 15 नवंबर की सुबह डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर एक बड़ा आरोप लगाया है कि उस व्यक्ति की मृत्यु के बाद अस्पताल में उसकी आंख निकाली गई है. 

वहीं परिजनों ने लापरवाही का आरोप आईसीयू में इलाज कर रहे डॉक्टरों पर लगाया है. इस मामले की सूचना मिलते ही आलमगंज थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आलमपुर थाना प्रभारी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृत व्यक्ति के साथ छेड़छाड़ हुई है और एक आंख निकाली गई है.

‘उस व्यक्ति की आंखें चूहों के जरिए निकाल ली गई’

हालांकि डॉक्टरों के जरिए यह बात बताई गई है कि उस व्यक्ति की आंखें चूहों के जरिए निकाल ली गई है. फिलहाल थाना प्रभारी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं और मामले की छानबीन की जा रही है. वही अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि हो सकता है कि चूहा खा गया होगा. चूहे और मच्छर तो कहीं भी आ जा सकते हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *