BPSC TRE 30 Result for Bihar Teacher Recruitment Class 6 to 8 released
BPSC TRE 3.0 Result: अभ्यर्थियों के लंबे इंतजार के बाद अब बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक बहाली का रिजल्ट जारी कर दिया है. बीपीएससी ने रिजल्ट अपने वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपलोड किया है. जो अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं वह इस वेबसाइट पर लॉग इन कर देख सकते हैं. इसमें कक्षा 1 से लेकर 8 तक का रिजल्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को 38,900 अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है. इसमें कक्षा 1 से 5 तक के लिए 21,911 जबकि कक्षा 6 से 8 के तक के लिए 16,989 अभ्यर्थी पास हुए हैं.
वहीं, अभी कक्षा 9 से 12 तक का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. बीपीएससी की ओर से कहा गया है कि कक्षा 9 से 12 के अभ्यर्थियों का अभी शिक्षा विभाग ने रोस्टर सूची तैयार करके नहीं दिया है. रोस्टर सूची मिल जाने के बाद जल्द कक्षा 9 से 12 तक का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.
कक्षा 6 से 8 में 1984 पद रह गए खाली
कक्षा 6 से 8 के रिजल्ट में 6 विषयों का परिणाम आया है. इसमें गणित और विज्ञान में 5560, सोशल साइंस में 3789, हिंदी में 2799, अंग्रेजी में 2873, संस्कृत में 941 और उर्दू में 1027 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जबकि कक्षा 1 से 5 तक में तीन विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है इनमें सामान्य में 18641, समान्य अनुसूचित जाति और जनजाति में 172 , उर्दू में 3054 और बंगला में 44 अभ्यर्थी पास हुए हैं. बीपीएससी ने जो रिजल्ट जारी किया है इसमें 5578 पद खाली रह गए हैं. कक्षा एक से पांच तक कुल पदों की संख्या 25,505 थी जिसमें 21,911 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. कक्षा 1 से 5 के लिए सबसे अधिक पद 3594 पद खाली रह गए हैं, जबकि कक्षा 6 से 8 में 1984 पद खाली रह गए हैं.
हाई कोर्ट के आदेश के बाद आरक्षण नीति में बदलाव
तीसरा चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा 2024 के जुलाई महीने में हुई थी. उस वक्त बिहार सरकार की नई आरक्षण नीति 65 प्रतिशत के अनुसार बहाली निकाली गई थी, लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद इस परीक्षा का रिजल्ट 50% आरक्षण पर निकालना था. इसके लिए बीपीएससी ने पहले भी कहा था कि शिक्षा विभाग जितना जल्द आरक्षण रोस्टर क्लीयरेंस देगा उतना जल्द रिजल्ट जारी किया जाएगा. एबीपी न्यूज ने दीपावली के पहले ही बताया था कि शिक्षा विभाग की ओर से आरक्षण रोस्टर क्लीयरेंस की सूची बीपीएससी को मिल गई है और अब जल्द ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.
छठ के बाद तीसरे चरण के अभ्यर्थियों को बीपीएससी ने बड़ा तोहफा दिया है, लेकिन अभी भी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का परिणाम जारी नहीं हुआ है. टीजीटी और पीजीटी कक्षा 9 से 12 की वैकेंसी का रोस्टर अभी शिक्षा विभाग की तरफ से बीपीएससी को नहीं दिया गया है. ऐसे में कक्षा 9 से 12 का रिजल्ट में थोड़ी देरी होगी.
ये भी पढे़ं: Bihar News: विवादों में बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी, टेंडर में गोलमाल का लगा आरोप, CM नीतीश के पास पहुंचा मामला