Fashion

Gujarat Massive fire breaks out in 22 storey building in Ahmedabad 100 people rescued


Gujarat Fire News: गुजरात के अहमदाबाद के बोपल इलाके में 22 मंजिला इस्कॉन प्लैटिनम रेसिडेंशियल सोसाइटी की 9वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई. बिल्डिंग से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. 100 लोगों को बचाया गया और 10 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों ने 10 से ज्यादा इंजन लगाए. फिलहाल फायर ब्रिगेड की सावधानी की वजह से ज्यादा हताहत नहीं हुई.

फायर ऑफिसर मिथुन मिस्त्री ने बताया कि इस्कॉन प्लैटिनम की 9वीं मंजिल पर आग लग गई. सूचना के बाद फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और करीब 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

वडोदरा के रिफाइनरी में लगी आग
वहीं इससे पहले सोमवार को गुजरात के वडोदरा में स्थित इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई थी. इस घटना में एक व्यक्ति के झुलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिफाइनरी में आग की घटना के बाद तमाम एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया था ताकि आग को फैलने से रोका जा सके. आग रिफाइनरी के एक टैंक में लगी थी. गनीमत है कि वह दूसरे टैंक में नहीं पहुंची.

वहीं गुजरात के भरूच और अंकलेश्वर के बीच चलती ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई थी. जानकारी के मुताबिक मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. 

यह भी पढ़ें-

गुजरात के महेसाणा में 4.2 तीव्रता का भूकंप, राजस्थान में भी महसूस हुए झटके, घरों से बाहर भागे लोग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *