Criminals opened fire in Delhi Gokulpuri petrol punp one injured ann
Delhi Gokulpuri Firing News: दिल्ली में एक्सटॉर्शन मनी और आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अब शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात दिल्ली के गोकुलपुरी में ताबड़तोड़ फायरिंग की खबर है. गोकुलपुरी के मुकुल डीजल पेट्रोल पंप पर 16 राउंड फायरिंग होने की सूचना है. फायरिंग की घटना में सुपरवाइजर अंशुल राठी घायल हो गए हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक फायरिंग की सूचना पुलिस स्टेशन गोकुलपुरी को रात 10 बजकर 38 मिनट पर मिली. फायरिंग में घायल अंशुल राठी को पीसीआर से जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, उसके पेट पर केवल कांच की धार से चोटें आई हैं. अंशुल राठी डीजल पेट्रोल पंप पर 6 साल से सुपरवाइजर है.
#WATCH | Delhi: One person injured during a firing incident at a petrol pump in Govindpuri. 4 people arrived on two bikes and a pillion rider opened fire. Injured person is out of danger: Delhi Police
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/bqANYzt9Jl
— ANI (@ANI) November 16, 2024
फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार
दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि दो बाइक पर 4 लोग पेट्रोल पंप पर आए और पीछे बैठे एक व्यक्ति ने ऑफिस केबिन के बाहर से 16 राउंड फायरिंग की. जबकि पहले सूचना सिर्फ 7 से 8 राउंड फायरिंग की थी. फायरिंग के बाद एक बाइक गोकुलपुरी की ओर और दूसरी लोनी गोल चक्कर की ओर भाग गई
पंप के मालिक ने जताई ये आशंका
पेट्रोल पंप मालिक हरीश चौधरी ने गांव में पुरानी रंजिश का संदेह जताया है. हरीश चौधरी जिसका पेट्रोल पंप है, उसे निशाना बनाया गया.उस पर कुछ मामले चल रहे हैं. पेट्रोल पंप मालिक इलाके का बैड कैरेक्टर भी है.
दिल्ली के इन क्षेत्रों में भी फायरिंग
बता दें कि दिल्ली में पुलिस का इकबाल लगभग समाप्त हो गया है. इससे पहले पश्चिमी दिल्ली के मीरा बाग, भलस्वा डेरी थाना क्षेत्र, नांगलोई, अलीपुर, वेलकम कॉलोनी, महिपालपुर और मुंडका से भी फायरिंग की धटनाएं सामने आईं थी. पीड़ित पक्ष द्वारा थने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी दिल्ली पुलिस फायरिंग की घटनाओं को रोकने में अभी तक विफल साबित हुई है.
दिल्ली हवा हुई और ज्यादा जहरीली, लोनी में AQI 600 के पास, 15 नवंबर को इस मौसम का सबसे कम तापमान